शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का विवाद पीछा नहीं छोड़ते। ड्रग्स केस में अंदर होने के बाद उन्हें बड़ी मुश्किल से जमानत मिली थी। इस दौरान शाहरुख खान ने अपने बेटे को छुड़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। जेल से बाहर आने के बाद आर्यन खान को देश से बाहर जाने की इजाजत नहीं है साथ ही वो अब इंडिया में ही रहकर अपने दोस्तों के साथ अपना समय बीता रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमे एक युवक एयरपोर्ट में यूरीन करता हुआ दिखाई देता है। इस वीडियो को वायरल करने वाले शख्स ने दावा किया है कि ये आर्यन खान हैं। क्योंकि वीडियो में नजर आने वाला शख्स बिल्कुल आर्यन खान जैसा ही दिखता है।
इस वीडियो में एक शख्स जो कि जींस और टीशर्ट पहने हुए है। उसे एयरपोर्ट अथॉरिटी का अधिकारी कुछ समझा रहा है। शख्स काफी नशे में दिखाई दे रहा है। इस दौरान एक आदमी जो कि उसे समझा रहा है शख्स को बैठने के लिए कहता है. लेकिन थोड़ी ही देर बाद ये युवक अपनी पैंट में से हाथ डालता है और फिर वो करने लगता है जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी।ये शख्स एयरपोर्ट में सभी के सामने पेशाब करने लगता है। लोग पेशाब करते हुए इसका वीडियो बनाते हैं। वो जब पेशाब कर रहा होता है तो एक गार्ड उसे देखता है उसके करीब आकर उसे जमीन पर धकेल देता है। जमीन में उसे उल्टा लिटाकर उसके हाथ बांध दिए जाते हैं और जमकर फटकार मिलती है। इस दौरान शायद वो शख्स पूरी तरह से हलका नहीं हो पाता और गार्ड के पटके जाने पर जोर-जोर से रोने लगता है।
इस वीडियो में जो भी शख्स दिखाई दे रहा है कि ये जनाब शाहरुख खान के बेटे हैं साथ ही साथ पोस्ट में लिखा गया है कि “ये है अमीर बाप का वो चरसी बेटा, जिसके जेल में बस कुछ दिन रहने पर मीडिया ने ऐसी हाय-तौबा मचाई थी जैसे देश में आपातकाल आ गया हो।
अभी अभी ये वीडियो एक मित्र ने भेजा है, कहा जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रहा युवक शाहरुख का बेटा आर्यन खान है, और ये हरकत अमेरिका के किसी एयरपोर्ट पर हुई है।
कृपया इस बारे में ज्यादा जानकारी मिले तो जरूर बताएं। pic.twitter.com/cHQFYfSSWd
— हम लोग We The People (@humlogindia) January 3, 2022
इस वीडियो को वाट्सअप और सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।लेकिन जब टीम ने इस वीडियो की जांच की तो असली वजह कुछ और ही निकलकर सामने आई है। वीडियो का सोर्स जानकर ये जानने की कोशिश की गई कि आखिर आर्यन खान ने ये हरकत की है कि नहीं।
इसके बाद जो जानकारी निकलकर सामने आई वो चौंकाने वाली थी। दरअसल ये वीडियो आज से 9 साल पहले का है। जो साल 2013 में वायरल हुआ था। वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स आर्यन खान नहीं बल्कि ‘द ट्विलाइट सागा’ फिल्म के एक्टर ब्रॉन्सन पेलेटियर हैं। जो तब 35 साल के थे। इस वीडियो के बारे में जानकारी विकीपीडिया में भी उपलब्ध है। लॉस एंजलिस एयरपोर्ट में ब्रॉन्सन ने ये ओछी हरकत की थी। इस दौरान वो नशे में धुत थे। जिसके बाद उन्हें फ्लाइट से भी निकाल दिया गया था। कोर्ट ने एक्टर को इस हरकत के लिए 2 साल के प्रोबेसन पर भेजा था।
इस बात से ये साफ हो गया कि वीडियो मे दिखाई दे रहा शख्स शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान नहीं है, बल्कि कनाडा के एक्टर ब्रॉन्सन पेलेटियर हैं। यानी आर्यन खान बताकर वीडियो वायरल करने का जो दावा है वो गलत है।