आर्यन खान के कारनामे का एक और वीडियो वायरल, एयरपोर्ट पर खुलेआम पेशाब करने का दावा

Deepak Pandey
5 Min Read

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का विवाद पीछा नहीं छोड़ते। ड्रग्स केस में अंदर होने के बाद उन्हें बड़ी मुश्किल से जमानत मिली थी। इस दौरान शाहरुख खान ने अपने बेटे को छुड़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। जेल से बाहर आने के बाद आर्यन खान को देश से बाहर जाने की इजाजत नहीं है साथ ही वो अब इंडिया में ही रहकर अपने दोस्तों के साथ अपना समय बीता रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमे एक युवक एयरपोर्ट में यूरीन करता हुआ दिखाई देता है। इस वीडियो को वायरल करने वाले शख्स ने दावा किया है कि ये आर्यन खान हैं। क्योंकि वीडियो में नजर आने वाला शख्स बिल्कुल आर्यन खान जैसा ही दिखता है।Twilight star urinating in airport: video

इस वीडियो में एक शख्स जो कि जींस और टीशर्ट पहने हुए है। उसे एयरपोर्ट अथॉरिटी का अधिकारी कुछ समझा रहा है। शख्स काफी नशे में दिखाई दे रहा है। इस दौरान एक आदमी जो कि उसे समझा रहा है शख्स को बैठने के लिए कहता है. लेकिन थोड़ी ही देर बाद ये युवक अपनी पैंट में से हाथ डालता है और फिर वो करने लगता है जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी।ये शख्स एयरपोर्ट में सभी के सामने पेशाब करने लगता है। No, this is not Aryan Khan but Bronson Pelletier, the Twilight actor  arrested for urinating in public at an airport - FACTLYलोग पेशाब करते हुए इसका वीडियो बनाते हैं। वो जब पेशाब कर रहा होता है तो एक गार्ड उसे देखता है उसके करीब आकर उसे जमीन पर धकेल देता है। जमीन में उसे उल्टा लिटाकर उसके हाथ बांध दिए जाते हैं और जमकर फटकार मिलती है। इस दौरान शायद वो शख्स पूरी तरह से हलका नहीं हो पाता और गार्ड के पटके जाने पर जोर-जोर से रोने लगता है।

ii_17.jpg

इस वीडियो में जो भी शख्स दिखाई दे रहा है कि ये जनाब शाहरुख खान के बेटे हैं साथ ही साथ पोस्ट में लिखा गया है कि  “ये है अमीर बाप का वो चरसी बेटा, जिसके जेल में बस कुछ दिन रहने पर मीडिया ने ऐसी हाय-तौबा मचाई थी जैसे देश में आपातकाल आ गया हो।

इस वीडियो को वाट्सअप और सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।लेकिन जब टीम ने इस वीडियो की जांच की तो असली वजह कुछ और ही निकलकर सामने आई है। वीडियो का सोर्स जानकर ये जानने की कोशिश की गई कि आखिर आर्यन खान ने ये हरकत की है कि नहीं।

इसके बाद जो जानकारी निकलकर सामने आई वो चौंकाने वाली थी। दरअसल ये वीडियो आज से 9 साल पहले का है। जो साल 2013 में वायरल हुआ था। वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स आर्यन खान नहीं बल्कि ‘द ट्विलाइट सागा’ फिल्म के एक्टर ब्रॉन्सन पेलेटियर हैं। जो तब 35 साल के थे। इस वीडियो के बारे में जानकारी विकीपीडिया में भी उपलब्ध है। लॉस एंजलिस एयरपोर्ट में ब्रॉन्सन ने ये ओछी हरकत की थी। इस दौरान वो नशे में धुत थे। जिसके बाद उन्हें फ्लाइट से भी निकाल दिया गया था। कोर्ट ने एक्टर को इस हरकत के लिए 2 साल के प्रोबेसन पर भेजा था।Twilight actor Bronson Pelletier handed probation after being caught on  video urinating in public at a Los Angeles airport | Daily Mail Online

इस बात से ये साफ हो गया कि वीडियो मे दिखाई दे रहा शख्स शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान नहीं है, बल्कि कनाडा के एक्टर ब्रॉन्सन पेलेटियर हैं। यानी आर्यन खान बताकर वीडियो वायरल करने का जो दावा है वो गलत है।VIDEO] Bronson Pelletier Peeing — Twilight Actor Arrested In Airport –  Hollywood Life

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *