अंशुला कपूर ने वजन घटाने के बाद शेयर की मिरर सेल्फी, ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हुए हैरान

Shilpi Soni
3 Min Read
अर्जुन कपूर  की लगभग सभी बहनों ने मनोरंजन जगत में डेरा जमा रखा है और अब बारी है उनकी सगी बहन अंशुला कपूर की और इस बात का अंदाजा उनकी सेल्फी से लग रहा है। जी हां, कभी बढ़े हुए वजन में दिखने वाली अंशुला अब स्लिम ट्रिम हो गई हैं और अपनी खूबसूरती से वो बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर भी दे सकती हैं।
अर्जुन कपूर की बहन अब देंगी बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर, कम किया कई किलो वजन

अंशुला ने घटाया वजन

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है। तस्वीर में अंशुला पहले के मुकाबले काफी पतली दिखाई दे रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पहले और फिर वजन घटाने के बाद की तस्वीर साझा की है। अंशुला ने मिरर सेल्फी शेयर की और एक नोट लिखा कि.. ‘लोगों को अपने शरीर की तारीफ करनी चाहिए। ‘अपना मेकअप उतारो, बालों को नीचे आने दो। एक सांस लेते हुए आईने में खुद को देखो, क्योंकि मैं तुम्हें पसंद करती हूं।’

फैन्स और फॉलोअर्स ने फोटो के कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी बनाए और अंशुला के इस बदलाव का समर्थन किया। अभिनेता भख्तियार ईरानी ने भी एक कमेंट किया, ‘वाह ये तो फायर है।’ इस ट्रांसफॉर्मेशन पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, ‘वाह क्या ट्रांसफॉर्मेशन है। आपको स्क्रीन पर देखने का इंतजार है।’ एक अन्य ने जोड़ा, ‘वाह आपने इतना वजन कम कर लिया है @anshulakapoor अच्छी दिख रही हैं।’

श्रीदेवी की थी पुण्यतिथि

Weight Loss Transformation: अंशुला कपूर ने वजन घटाने के बाद शेयर की मिरर  सेल्फी, फैंस बोले- ये तो फायर है - Entertainment News: Amar Ujala

हाल ही में अंशुला की बहनें जान्हवी कपूर और खुशी कपूर ने गुरुवार को दिग्गज स्टार श्रीदेवी की चौथी पुण्यतिथि पर एक तस्वीर साझा की थी। जाह्नवी कपूर ने श्रीदेवी की तस्वीर पर दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा। खुशी ने भी अपने बचपन की एक तस्वीर पोस्ट की थी। तस्वीर में, वह अपनी मां की गोद में बैठी देखी जा सकती हैं।
Acting never belongs to me: Anshula Kapoor | इस वजह से एक्टिंग की दुनिया  में नहीं आईं अर्जुन की बहन अंशुला कपूर! खुद खोला राज | Hindi News, बॉलीवुड
बता दे, अंशुला कपूर बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना शेरी कपूर की बेटी है। बोनी कपूर ने दूसरी शादी श्रीदेवी से की थी। अंशुला की मां की मौत साल 2012 में हो गई थी। अंशुला पढ़ाई लिखाई में होशियार थी.. उन्होंने न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है साथ ही कई बड़ी कंपनियों में काम भी किया है। अंशुला की पूरी फैमिली फिल्म इंडस्ट्री में काम करती है मगर वह ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध से दूर ही रहती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *