जबरदस्त हिट होने के बाद भी ‘अनुपमा’ सीरियल से बोर हुई ये एक्ट्रेस, शो को छोड़ने का कर दिया ऐलान

Anupama: टीवी सीरियल ‘अनुपमा‘ शो बहुत ज्यादा टीआरपी के साथ जबरदस्त हिट हो रहा है और दर्शकों दोबारा भी काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन इससे पहले यह सीरियल देखने वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. इस सीरियल में सारा का किरदार निभाने वाली अल्मा हुसैन ने यह शो छोड़ने का फैसला कर लिया है. पहले पारस ने इस सीरियल से नाता तोड़ लिया था और अब अल्मा हुसैन भी इस शो को छोड़ चुकी हैं.
अल्मा हुसैन ने छोड़ा शो :-
सबसे पहले अनुपमा के बेटे का रोल करने वाले पारस कलावत ने ‘अनुपमा’ के शो को छोड़ दिया है. इसके बाद अब एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है कि सारा कपाड़िया का किरदार निभा रही अल्मा हुसैन ने भी अनुपमा सीरियल को बाय-बाय कह चुकी हैं. ऐसा दिखाया जा रहा है कि सारा अपनी आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गई है.
अल्मा हुसैन ने दिया बयान
अनुपमा शो को अलविदा कह चुकी अल्मा हुसैन ने हाल ही में अपना बयान जारी किया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि मैं मई के महीने से इस शो का हिस्सा हूं और इस सीरियल में काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा है. लेकिन देखा जाए तो मेरी कोई प्रोग्रेस नहीं हो रही है. मैं अभी इस फील्ड में नई हूं और यंग भी हूं तो मुझे अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है. मैंने राजन शाही से इस बारे में बात की और उन्होंने इस बात पर सहमति जताई.
पारस कलनावत ने भी छोड़ा शो
अनुपमा सीरियल टीवी पर्दे पर काफी हिट साबित हो रहा है. लेकिन अल्मा हुसैन से पहले पारस कलनावत ने भी इस शो को अलविदा कह दिया था. पारस कलनावत झलक दिखलाजा 10 में नजर आने वाले हैं. अनुपमा और झलक दिखलाजा 10 दोनों सीरियल अलग-अलग टीवी चैनल पर आते हैं. इसलिए उन्होंने ‘अनुपमा’ सीरियल को छोड़ दिया.