इस वजह से हुआ था अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का तलाक, इंटरव्यू में किया था खुलासा

Shilpi Soni
3 Min Read

आज के समय में पति-पत्नी के बीच तलाक हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है। वरना पहले के समय में जो पति-पत्नी तलाक लेते थे तो उनको अच्छी निगाहों से नहीं देखा जाता था। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और सलमान खान के बड़े भाई अरबाज खान की। इस जोड़ी को भला कौन नहीं जानता। ये दोनों शादी के 19 सालों बाद 2017 में तलाक लेकर एक दूसरे के जीवन से पूरी तरह अलग हो गए।

अरबाज और मलाइका के रिश्‍ते के बीच आई खटास ने पूरी इंडस्‍ट्री को उस समय चौंका दिया था। खबरों में तो इनके तलाक के पीछे कई तरह के कारण बताए जाने लगे थे। किसी ने इसके पीछे एक्‍स्‍ट्रा मेरिटल अफेयर की बात कही तो किसी ने इनके बीच बढ़ती छिटपुट झगड़े को वजह बताया। हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने तलाक को लेकर बड़ा खुलासा किया है, तो आइए हम आपको उसके बारे में बताते हैं।

हम एक-दूसरे को बहुत ही दुखी कर रहे थे: मलाइका

दरअसल, मलाइका अरोड़ा करीना कपूर खान के रेडियो शो ‘वॉट वुमेन वॉन्‍ट’ में पहुंची थीं। इस शो में मलाइका ने पहली बार तलाक के फैसले पर खुलकर बात की, मलाइका ने इस शो में बताया कि उनके लिए खुशी सबसे जरूरी है। सिर्फ उनकी ही नहीं, उनके आसपास रहने वाले लोगों की भी। उन्‍होंने बताया कि अरबाज और उन्‍होंने ये फैसला लेने से पहले इसके सारे पक्षों के बारे में अच्‍छे से सोचा था। हमने अलग होकर खुश रहने का फैसला किया। मलाइका ने कहा, ‘हमने सोचा कि अलग रहकर हम ठीक रहेंगे क्‍योंकि जो परिस्थितियां थीं, उसमें हम एक-दूसरे को बहुत ही दुखी कर रहे थे और इससे हमारे आसपास के लोगों की जिंदगी भी दुखी हो रही थी।’

मलाइका ने कहा कि अपने तलाक के इस दौर में उन्‍हें अपने परिवार और दोस्‍तों से काफी ताकत मिली, जिन्‍होंने इस पूरे दौर में उनका साथ दिया। अपने तलाक पर बात करते हुए उन्‍होंने आगे कहा, ‘ये कभी भी आसान फैसला नहीं होता, जैसे आपकी जिंदगी का कोई भी बड़ा फैसला आसान नहीं होता। आखिरकार किसी न किसी पर तो आरोप लगेंगे। आप‍ किसी पर तो अंगुली उठाएंगे। मुझे लगता है कि सामान्‍य मनुष्‍य का यही व्‍यवहार होता है।’

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *