अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड बॉयकट पर बोलते हुए कहा की ‘मेरे सरनेम की वजह से मुझसे नफरत करना अजीब है’

अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड बॉयकट पर बोलते हुए कहा की  ‘मेरे सरनेम की वजह से मुझसे नफरत करना अजीब है’

एक ऐसे अभिनेता या कहें कि एक ऐसा सितारा जो सोशल मीडिया पर अक्सर काफी सुर्खियों में बना रहता है. जी हां आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं, हम बात कर रहे हैं अर्जुन कपूर की. “एक विलन रिटर्न्स” रिलीज होने के बाद लोगों के बीच यह काफी चर्चा में बने हुए हैं.

अर्जुन कपूर

कहीं कुछ लोग इनकी एक्टिंग की तारीफ के पुल बांध रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर काफी लोग इनकी पिक्चर की आलोचना में जुटे हुए हैं. इस बीच यह खबर सुनने में आई है कि अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे सभी खबरों और बातों में मलाइका अरोड़ा के साथ अपने रिश्ते और अब तक के सफर को लेकर खुलकर बातें रखी हैं. जिसकी वजह से उनका यह भी कहना है कि, इस बात के लिए उनसे कभी नफरत नहीं की जा सकती.

अर्जुन कपूर

चर्चा में है ‘बायकॉट’ की गई काफी मूवी 

पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर ‘बायकॉट’ की कुछ सीरीज चली आ रही है. लोग काफी पिक्चर और अभिनेताओं को लेकर ‘बायकॉट’ का ट्रोलिंग कर रहे हैं. #’बायकॉट’ ने पहले आमिर खान की “लाल सिंह चड्ढा” पर निशाना साधा फिर उसके बाद अक्षय की “रक्षा बंधन” मूवी को अपना शिकार बनाया. वहीं अब लोग सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के द्वारा अभिनय की गई “पठान” रणबीर कपूर की “ब्रह्मास्त्र” और रितिक रोशन की फिल्म “विक्रम वेदा” को भी बहिष्कृत करने का चलन कर रहे हैं. इतना ही नहीं लोग तो हैशटैग बायकॉट मूवी का ट्रेंड काफी जोर-शोर से चला रहे हैं, और उनकी मांग है कि बॉलीवुड को ही बंद कर दिया जाए.

अर्जुन कपूर

ना जाने यह हैशटैग बायकॉट बॉक्स ऑफिस और बॉक्स ऑफिस पर चलाई गई सभी फिल्म को कहां और किस हद तक ले जाएगा. सोशल मीडिया पर हैशटैग बायकॉट को लोग काफी लोकप्रिय बना रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा शेयर कर रहे हैं.अर्जुन कपूर ने बीबीसी के एक इंटरव्यू में बॉलीवुड बॉयकट पर बोलते हुए कहा की ‘मेरे सरनेम की वजह से मुझसे नफरत करना अजीब है’

Durga Pratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *