A2 मोटिवेशन वाले अरविंद अरोड़ा पहुंच गए शर्क टैंक में, जजों का हुआ मूड खराब, जानिए क्या था पूरा माजरा

Muskan Baslas
4 Min Read

A2 Motivation Fame Arvind Arora : अगर कोई अपनी सफलता की चरम सीमा पर हो, फिर भी पैसों के घोड़े दौड़ा रहा हो और अच्छी खासी रकम भी कमा रहा हो, तब ऐसे इंसान को क्या कहा जाएगा? ऐसा इंसान शार्क टैंक में चला जाए तो जजों का मूड खराब होना तो जायज है. इस तरीके का कोई व्यक्ति अगर शार्क टैंक में जाता है तो हम आसानी से कह सकते हैं कि सारे जज ब्लैंक चेक लेकर खड़े होने लगेंगे. लेकिन आज हम आपको A2 मोटिवेशन चलाने वाले अरविंद अरोड़ा के बारे में बताते हैं जो हाल ही में इंडिया के सेट पर देखे थे. आइए जानते हैं क्या था पूरा माजरा

अरविंद अरोरा शर्क टैंक में रहे फ्लॉप

शार्क टैंक इंडिया का पहला सीजन काफी ज्यादा दिलचस्प रहा था. उस सीजन के हिट होने की वजह से ही इसका दूसरा सीजन शुरू किया गया था. इसके 42वें एपिसोड में अरविंद अरोरा ने शिरकत की थी.

आपको बता दें कि अरविंद अरोरा एक जाने-माने यूट्यूबर हैं उन्होंने पहले टिक टॉक से काफी पैसे कमाए थे लेकिन जैसे ही यूट्यूब ने शॉर्ट्स प्लेटफार्म स्टार्ट किया वैसे ही अरविंद अरोड़ा हर घर की पहचान बन गए. उनके चैनल का नाम A2 मोटिवेशन है जहां पर वह हर तरीके की जानकारी लोगों को देते हैं. हाल ही में अरविंद अरोड़ा ने conker नाम का एप बनाया है. यह ऐप काफी सारे कोर्स कराता है कुछ ऐसे कोर्स भी हैं जिनको सीखकर आपको आसानी से जॉब मिल सकती है.

12 से 15 लाख महीने कमाते हैं अरविंद

हालांकि अरविंद अरोरा का पहले से ही काफी अच्छा सेटअप है. उनके यूट्यूब चैनल पर 15 मिलीयन सब्सक्राइबर्स मौजूद है. वह 12 से 15 लाख महीने की अच्छी खासी मोटी रकम कमा लेते हैं.

लेकिन अरविंद अरोड़ा ने बड़े ही स्मार्ट तरीके से अपने app के बारे में जज को जानकारी दी. हर कोई एक फंडिंग मांगता है लेकिन अरविंद अरोड़ा ने जज से केवल इतना कहा कि उन्हें शगुन का ₹1 चाहिए हालांकि इसके पीछे अरविंद अरोरा का एक अच्छा खासा मकसद छुपा था. उनको जनता को बताने के लिए एक प्लेटफार्म की तलाश थी जो प्लेटफार्म शार्क इंडिया के सेट पर मिला था.

एक-एक करके सारे जज हो गए आउट

सबसे पहले पीयूष ने साफ-साफ अरविंद से कहा कि वह इसमें हिस्सेदारी नहीं निभा पाएंगे. उन्होंने कहा कि आप एक अलग मकसद से आए हैं उसके बाद अरविंद अरोरा ने उनको उल्टा अलग हिस्सेदारी दुगनी रकम के साथ ऑफर कर दी.

यह देखते ही सारे जज गुस्सा होने लगे. वहीं दूसरी ओर अमन गुप्ता भी अलग ही तहलका मचाए हुए थे. यूं तो सारे जजों को उनका ऐप बनाने का आईडिया काफी पसंद आया लेकिन अनुपम को यह प्रोडक्ट रास नहीं आया. शार्क टैंक से अरविंद अरोरा को सिर्फ दुआएं ही लेकर लौटना पड़ा था.

READ MORE : 

नेटफ्लिक्स पर यामी गौतम की फिल्म ने मचाया धमाल, बॉलीवुड में फैली सनसनी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *