IPL नीलामी 2022 में KKR को आर्यन और जाह्नवी ने किया रिप्रेजेंट, तस्वीरें हुई वायरल

Deepak Pandey
3 Min Read

क्रिकेट के झमाझम इवेंट IPL 2022 का मंच सज गया है और शुक्रवार से दो नई टीमों के साथ टी20 के इस सबसे बड़े आयोजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो गई। कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक शाहरुख़ खान और जूही चावला को हर बार नीलामी में देखना फैन्स का एक फेवरेट मोमेंट सा बन गया है। लेकिन नए वक़्त में नए दौर का इशारा करते हुए शुक्रवार IPL नीलामी में एक ऐसा सीन दिखा कि शाहरुख़ के फैन्स को मज़ा ही आ गया।IPL 2022: Shahrukh Khan Son-Daughter Duo Aryan Khan and Suhana Khan Attend  Pre-IPL Auction Briefing For KKR | Viral PIC |IPL Auction|IPL Auction Live


केकेआर के लिए आर्यन और सुहाना

नीलामी की टेबल पर शाहरुख़ की जगह उनके बच्चे- आर्यन खान और सुहाना खान दिखाई दिए। पिछले साल ड्रग्स केस में गिरफ्तारी और पूरे विवाद के बाद ये आर्यन का पहला पब्लिक अपीयरेंस है। इंडियन प्रीमियर लीग के ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई तस्वीरों में भी आर्यन और सुहाना नज़र आए।Aryan Khan And Suhana Khan Fill Shah Rukh Khan's Shoes At Pre-IPL 2022  Auction Briefing, Pics Go Viral

दो साल पहले भी आर्यन और जाह्नवी ने इस नीलामी में शाहरुख़ और जूही को रिप्रेजेंट किया था। उस समय इनकी तस्वीर बहुत वायरल हुई थी और जूही ने इस बारे में बात भी की थी। इंटरव्यू में बात करते हुए जूही ने कहा था, “आर्यन और जाह्नवी को देखकर बहुत सारी चीज़ें दिमाग में आती हैं। पहली ये कि नेचर कितनी अमेजिंग है! एक झलक में आर्यन, यंग शाहरुख़ जैसे लगते हैं और जाह्नवी कितना मेरे जैसी लग रही थीं।”Aryan Khan Part of KKR's Buyers' Table IPL Auction 2022

जूही ने उस समय ये भी कहा था कि इन दोनों को ही क्रिकेट में दिलचस्पी अपने आप जगी है। आर्यन और जाह्नवी, दोनों ने KKR टीम में खुद से बहुत दिलचस्पी ली है। दोनों को ऐसा करने के लिए कोई ज़ोर नहीं दिया गया, वो ऐसा कर रहे हैं क्योंकि वो सच में ऐसा करना चाहते हैं।shahrukh khan son Aryan khan buy Venkatesh Iyer in ipl 2021 auction mpsn |  SRK के बेटे आर्यन ने लगाया था इस खिलाड़ी पर दांव, आज IPL में मचा रहा धमाल |

ड्रग्स केस के बाद से ही आर्यन ने अपने पिता के कामों में दिलचस्पी लेने की बात कही थी। जिसे देखते हुए अब शाहरुख ने भी अपनी अगली पीढ़ी को उनका फैसला लेने के लिए खुली छूट दे दी है। शाहरुख खान के बेटे और बेटी दोनों ने ही क्रिकेट में दिलचस्पी दिखाई है। लिहाजा वो अब आईपीएल फ्रेंचाइजी में अपना रुझान दिखा रहे हैं। आगे देखना ये होगा कि शाहरुख अब किस तरह से अपने जिगर के टुकड़ों को अपना काम सौंपते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *