क्रिकेट के झमाझम इवेंट IPL 2022 का मंच सज गया है और शुक्रवार से दो नई टीमों के साथ टी20 के इस सबसे बड़े आयोजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो गई। कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक शाहरुख़ खान और जूही चावला को हर बार नीलामी में देखना फैन्स का एक फेवरेट मोमेंट सा बन गया है। लेकिन नए वक़्त में नए दौर का इशारा करते हुए शुक्रवार IPL नीलामी में एक ऐसा सीन दिखा कि शाहरुख़ के फैन्स को मज़ा ही आ गया।
केकेआर के लिए आर्यन और सुहाना
नीलामी की टेबल पर शाहरुख़ की जगह उनके बच्चे- आर्यन खान और सुहाना खान दिखाई दिए। पिछले साल ड्रग्स केस में गिरफ्तारी और पूरे विवाद के बाद ये आर्यन का पहला पब्लिक अपीयरेंस है। इंडियन प्रीमियर लीग के ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई तस्वीरों में भी आर्यन और सुहाना नज़र आए।
दो साल पहले भी आर्यन और जाह्नवी ने इस नीलामी में शाहरुख़ और जूही को रिप्रेजेंट किया था। उस समय इनकी तस्वीर बहुत वायरल हुई थी और जूही ने इस बारे में बात भी की थी। इंटरव्यू में बात करते हुए जूही ने कहा था, “आर्यन और जाह्नवी को देखकर बहुत सारी चीज़ें दिमाग में आती हैं। पहली ये कि नेचर कितनी अमेजिंग है! एक झलक में आर्यन, यंग शाहरुख़ जैसे लगते हैं और जाह्नवी कितना मेरे जैसी लग रही थीं।”
जूही ने उस समय ये भी कहा था कि इन दोनों को ही क्रिकेट में दिलचस्पी अपने आप जगी है। आर्यन और जाह्नवी, दोनों ने KKR टीम में खुद से बहुत दिलचस्पी ली है। दोनों को ऐसा करने के लिए कोई ज़ोर नहीं दिया गया, वो ऐसा कर रहे हैं क्योंकि वो सच में ऐसा करना चाहते हैं।
ड्रग्स केस के बाद से ही आर्यन ने अपने पिता के कामों में दिलचस्पी लेने की बात कही थी। जिसे देखते हुए अब शाहरुख ने भी अपनी अगली पीढ़ी को उनका फैसला लेने के लिए खुली छूट दे दी है। शाहरुख खान के बेटे और बेटी दोनों ने ही क्रिकेट में दिलचस्पी दिखाई है। लिहाजा वो अब आईपीएल फ्रेंचाइजी में अपना रुझान दिखा रहे हैं। आगे देखना ये होगा कि शाहरुख अब किस तरह से अपने जिगर के टुकड़ों को अपना काम सौंपते हैं।