साल 2022 के आखिरी छह महीने बॉलीवुड के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। साल की शुरुआत में, फिल्म उद्योग इस तथ्य का जश्न मना रहा था कि सिनेमा हॉल दो साल बाद 100% क्षमता के साथ खुल गए हैं। लेकिन तब उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि इन दो सालों में सिनेमा देखने वाले दर्शकों का टेस्ट पूरी तरह से बदल गया है. यही वजह रही कि कोरोना महामारी के बाद साल 2022 में रिलीज हुई पहली फिल्म ‘बधाई दो’ फ्लॉप हो गई
वहीं आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं कर पाई। हां फिल्म तो हिट रही लेकिन संजय लीला भंसाली की फिल्म को उतनी हाइप नहीं मिल पाई, जितनी कोरोना काल में मिल सकती थी। फिर 32 साल पुरानी कहानी आई, ‘द कश्मीर फाइल्स’। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की इस घटना ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया बल्कि देश के लोगों को भी भावुक कर दिया.
आपको बता दें कि यह एकमात्र बॉलीवुड फिल्म है जिसने IMDb की टॉप 5 पसंदीदा फिल्मों की सूची में जगह बनाई है। यही वजह है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म का उदाहरण लेते हुए शाहरुख खान और सलमान खान पर तंज कसा है। जी हाँ, डायरेक्टर ने दोनों एक्टर्स का नाम लिए बगैर उनका नाम लिया है और बॉलीवुड के डूबने की वजह बताई है
निर्देशक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जब तक ये बादशाह, बादशाह और सुल्तान बॉलीवुड में रहेंगे, तब तक हिंदी सिनेमा डूबता रहेगा। अगर आप लोगों की कहानी के सहारे इसे जन-उद्योग बनाते हैं, तभी यह वैश्विक फिल्म उद्योग का नेतृत्व कर पाएगा। यह सच है।