आशा भोंसले ने किया खुलासा, लता मंगेशकर को शादी में गाने के लिए मिला था करोड़ों रुपये का ऑफर लेकिन….

महान गायिका लता मंगेशकर अपनी सुरीली आवाज ही नहीं अपने सिद्धांतों के लिए भी जानी जाती थी। उन्होंने कभी भी अपनी गायिकी और जीवन के उसूलों को लेकर समझौता नहीं किया। उनके देहांत के बाद रविवार को मुंबई में पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह आयोजित हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्र के लिए उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर दिवंगत गायिका की सिंगर बहन आशा भोंसले भी मौजूद थीं जिन्होंने लता दीदी से जुड़ी कई पुरानी यादें शेयर की।
दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की छोटी बहन और सिंगर आशा भोंसले ने मुंबई में पहले लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह में इस बात का खुलासा किया कैसे लता दीदी को शादी में गाना गाने के लिए करोड़ों रुपये ऑफर किए गए थे।
लता मंगेशकर ने ऑफर देने वाले को दिया था ये जवाब
आशा भोंसले ने कहा, ‘किसी ने हमें शादी के लिए आमंत्रित किया। उनके पास मिलियन डॉलर या पाउंड के टिकट थे। उन्होंने कहा कि उन्हें शादी में गाने के लिए आशा भोंसले और लता मंगेशकर चाहिए।
Humbled to join the 1st Lata Deenanath Mangeshkar Award ceremony. https://t.co/p7Za5tmNLd
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2022
दीदी ने मुझसे पूछा ‘क्या तुम शादी में गाओगी ?’ मैंने कहा कि मैं नहीं गाऊंगीऔर फिर उन्होंने उस ऑफर देने वाले को कहा अगर आप 10 करोड़ डॉलर की पेशकश करते हैं तो भी हम नहीं गाएंगे, क्योंकि हम शादियों में नहीं गाते हैं’। वह व्यक्ति बहुत निराश हो गया था।’
सिंगर्स के लिए लता दीदी ने शुरू करवाई ये नई प्रथा
आशा भोंसलेने यह भी बताया कि कैसे लता ने हमेशा फिल्म उद्योग में सिंगर्स के लिए काम किया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि गायकों का नाम रिकॉर्ड में दर्ज हो – यह पहली बार उनके प्रसिद्ध गीत आयेगा आनेवाला….. के साथ हुआ। आशा भोंसले ने कहा कि लता का नाम भी पर्दे पर और फिर गायकों को रॉयल्टी मिली।