झाँसी की रानी से शुरू हुई थी इस अभिनेत्री की कहानी, आज हैं करोड़ों की मालकिन

Muskan Baslas
3 Min Read

Ashnoor Kaur : अशनूर कौर एक ऐसी टीवी एक्ट्रेस है जिनका बचपन से ही एक्टर ( ashnoor kaur )  बनने का सपना रहा था. और उन्होंने उस सपने को अपनी मेहनत के बदौलत पहचान भी दी. अशनूर कई फेमस ( ashnoor kaur life ) टीवी सीरियल का हिस्सा रह चुकी है. अभिनेत्री होने के साथ-साथ वह एक अच्छी एंकर भी है.

जन्म और बचपन

अशनूर का जन्म 3 मई साल 2004 में हुआ था. उन्होंने कई ऐसे टीवी शोज किए हैं जिनमें उनकी एक्टिंग ( ashnoor kaur childhood ) को काफी सराहा भी गया है. फिर चाहे वह ऐतिहासिक शो हो या फिर पारिवारिक.

दोनों ही शोज में अपनी एक्टिंग की बदौलत एक अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है.

किए कई धारावाहिक

ऐसे कई टेलीविजन धारावाहिक है जिनमें उनके प्रदर्शन का लोहा माना जाता है. झांसी की रानी, यह रिश्ता क्या कहलाता है और पटियाला बेब्स

तीनों सबसे बेस्ट धारावाहिक ( ashnoor kaur serial ) थे. केवल छोटे पर्दे पर ही नहीं उन्होंने बड़े पर्दे पर भी अपना कमाल दिखाया.

मिले फ़िल्मों में किरदार

साल 2018 में आई फिल्म “संजू” और फिल्म “मनमर्जियां” में भी उन्होंने डेब्यू ( ashnoor kaur films )  किया है.

यूं तो अशनूर कौर मुंबई में ही पली बडी थीं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भी मुंबई से ही की है. जब वह 5 साल की थीं तब उन्होंने अपनी जिंदगी का पहला डेब्यू किया था.

माता पिता

अशनूर के पिता का नाम ( ashnoor kaur father ) गुरमीत सिंह है और माता का नाम ( ashnoor kaur mother ) अवनीत कौर है.

अशनूर बचपन से ही एक्टिंग में माहिर थी इसलिए उन्हे सबसे पहला सीरियल झांसी की रानी मिला.

झांसी की रानी में उन्होंने प्राची नाम का किरदार निभाया था.

बढ़ गयी फैन फौलोइंग

धीरे-धीरे उनसे हर कोई इंप्रेस होने लगा और उन्हें फिर स्टार प्लस का फेमस धारावाहिक “साथ निभाना साथिया” मिल गया जिसमें उन्होंने पन्ना का रोल किया था. इसके बाद उनके लिए सीरियल की लाइन लग गई और धीरे-धीरे करके छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर आ गई.

 

“शोभा सोमनाथ की”, “ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा”, और “देवों के देव महादेव” में अशोक सुंदरी की भूमिका निभा कर उन्होंने साबित कर दिया कि वह हर प्रकार के रोल के काबिल हैं. महज 18 वर्ष की आयु की अशनूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है.

अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने अपना हर सपना सच कर दिखाया है.

Read More : 

रकुल प्रीत सिंह की सादगी का नहीं है कोई जवाब, सिंपल अंदाज में ढाया कहर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *