Asia Cup 2022 : दोस्तों एशिया कप (Asia Cup 2022) में सुपर 4 के मुकाबले चल रहे हैं जिसमें भारतीय टीम का मंगलवार के दिन श्रीलंका से मुकाबला हुआ था वहां पर भारतीय टीम यह मैच 6 विकेट से गंवा चुकी है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम को 174 रन का टारगेट दिया और श्रीलंका ने यह टारगेट आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया। रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में शानदार 72 रन की पारी खेली। इस मैच में ऋषभ पंत फिर से नहीं चल पाए जहां पर उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।
Asia Cup 2022 : ऋषभ पंत हुए फिर से फ्लॉप
केएल राहुल और विराट कोहली के आउट हो जाने के बाद में रोहित शर्मा का साथ देने के लिए सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ही थे। ऋषभ पंत इस मैच में 17 रन बनाकर ही आउट हो गए उनसे कुछ बेहतर करने की उम्मीद थी लेकिन फैंस की उम्मीदों पर ऋषभ पंत ने पानी फेर दिया। आपको बता दें कि ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था।
एशिया कप (Asia Cup 2022) में यह पहली बार नहीं है कि ऋषभ पंत जल्दी ही आउट होकर पवेलियन लौट गए इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी ऋषभ पंत को मौका दिया गया था तब भी वह सिर्फ 14 रन ही बना कर आउट हो गए और इस बार फिर से 17 रन बनाकर आउट हो गए इसलिए फैंस को दिनेश कार्तिक की काफी याद आने लगी। क्योंकि दिनेश कार्तिक काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे थे और उनको हटाकर ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया था और वह कुछ अच्छा प्रदर्शन भी नहीं कर पाए इसी वजह से फैंस नाराज हैं।
Asia Cup 2022 : दिनेश कार्तिक की अच्छी फॉर्म
आपको बता दें कि भारतीय टीम में इस समय एक ऐसे फिनिशर की जरूरत है जो कि काफी तेजी से आखिरी ओवर में रन बनाए और ऐसा करके दिनेश कार्तिक ने सब को अपना मुरीद बना रखा है। आई पी एल 2022 के बाद से ही दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए फिनिशर का रोल काफी अच्छी तरीके से निभाया है और आने वाले वर्ल्ड कप में भी फैंस उन्हीं को टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।