कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी है तस्वीर में नजर आ रही ये क्यूट सी बच्ची, अपने पहचाना क्या?

कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी है तस्वीर में नजर आ रही ये क्यूट सी बच्ची, अपने पहचाना क्या?

बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी जगत के तमाम स्टार्स की बचपन की फोटो या वीडियो अक्सर ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं, जिनमें उनको पहचान पाना ना के बराबर होता है। आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री से मिलवाने जा रहे है, जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना खूब नाम कमाया है।

यहां पर दिलचस्प बात यह है कि सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की जो तस्वीर इन दिनों वायरल हो रही है, वह उनकी बचपन की तस्वीर है, जिसमें उन्हें देखने के बाद फैंस उन्हें पहचानने की कोशिशें करते हुए दिख रहे हैं। बता दे की बचपन की इस तस्वीर में उनके लुक्स आज के मुकाबले काफी अधिक बदल गया हैं। तस्वीर में काफी क्यूट और मासूम से दिखने वाली एक्ट्रेस आज बड़ी हो चुकी हैं और इसी के साथ-साथ गजब की खूबसूरत और ग्लैमरस भी हो चुकी हैं, जिस वजह से फैंस को उन्हें  पहचानना थोड़ा मुश्किल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में नजर आ रही इस एक्ट्रेस के बॉलीवुड कैरियर की बात करें तो यह आमिर खान और सलमान खान जैसे बेहद नामी और मशहूर सितारों के साथ लीड रोल की भूमिका निभा चुकी है हालांकि इन्होने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जरिए की थी।

अगर आप इन्हें पहचान पाए तो ठीक और अगर नहीं तो हम आपको बता देते है। यह तस्वीर साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस आसिन की है, जो आज ना केवल लुक्स के मामले में काफी हॉट और स्टाइलिश हो चुकी है बल्कि इसके साथ साथ अपनी बेहतरीन एक्टिंग और शानदार डांसिंग टैलेंट से लाखों फैंस के दिलों में खुद की एक अच्छी खासी पहचान भी बना चुकी है।

निजी जिंदगी की बात करें तो एक्ट्रेस आसिन का जन्म 26 अक्टूबर, 1985 को कोचीन के एक कैथोलिक परिवार में हुआ था और उन्हें एक्ट्रेस बनाने में उनके पिता का सबसे अहम योगदान रहा है, जिन्होंने उनकी एक्टिंग कैरियर की खातिर अपने कारोबार को बंद कर दिया था। बता दे की आसिन  ने माइक्रोमैक्स के संस्थापक राहुल शर्मा के साथ साल 2016 में शादी का फैसला लिया था और अपनी शादी के बाद ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से ब्रेक ले लिया था। आज की कहे तो एक्ट्रेस एक बेटी की मां की बन चुकी है, जिनकी उम्र 4 साल है।

वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो, आसिन  की फिल्मी कैरियर में फिल्म ‘गजनी’ का अहम योगदान रहा है, जिसमें उनके साथ ऐक्टर आमिर खान लीड रोल में नजर आए थे और इसके अलावा उनके बॉलीवुड कैरियर में ‘बोल बच्चन’, ‘रेडी’ और ‘ऑल इज वेल’ जैसी फिल्में शामिल है।

Shilpi Soni

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *