92 साल की उम्र में कुंवारी थी लता मंगेशकर, एक वजह से रह गयी अधूरी प्रेम कहानी और नही की शादी

Ranjana Pandey
3 Min Read

दोस्तों भारत की सबसे बड़ी और बेहतरीन सिंगर लता मंगेशकर की आवाज का हर कोई दीवाना है. सिंगिंग में उनका मुकाबला कोई नही कर पाया है उनकी जैसी मधुर आवाज किसी के पास नही है.

लता जी ने अपने करियर में 36 भाषाओं में गाने गाये है और उनके सभी गाने सुपरहिट रहे है. आज भी बड़े बड़े सिंगिंग शो में उनके गाने गाये जाते है. लता मंगेशकर ने 1000 से ज्यादा गाने गाये है और उन्हें इनके लिए कई पुरस्कार भी मिले है. साल 2001 में उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी मिला था.

लता मंगेशकर आज 92 साल की हो गयी है और ऐसे में लोग उनके परिवार के बारे में जानने की इच्छा रखते है. लता मंगेशकर ने अपनी जिन्दगी में शादी नही की है वे अबतक कुँवारी है.

उनके फैन्स भी इस बात को जानने के लिए उस्तुक रहते है कि आखिर उन्होंने शादी क्यों नही की ? खबरों की माने तो कहा जाता है कि उन्हें किसी से प्यार हुआ था और लेकिन उनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गयी और इसी वजह से उन्होंने अन्य किसी व्यक्ति से शादी नही की थी.

 

लता मंगेशकर को उनके भाई हृदयनाथ के दोस्त राज सिंह से प्यार हुआ था. राज सिंह डूंगरपुर राजघराने के महाराजा के बेटे थे और उन्होंने अपने माता पिता को ये वादा दिया था कि वे किसी भी आम लडकी को घर की बहु नही बनायेंगे और अपने वादे को राज ने मरते दम तक निभाया था.

राज के पिता चाहते थे कि उनकी शादी किसी राज घराने की लडकी से हो और इसलिए उन्होंने बेटे से पहले ही वचन ले लिया था. वहीँ राज ने भी पिता को दिए वचन को जिन्दगी भर निभाया.

लता मंगेशकर की तरह राज ने भी किसी अन्य लडकी से शादी नही की वे भी कुंवारे रहे. उन्होंने अपने पिता को दिया हुआ वचन भी निभाया और लता जी को धोखा भी नही दिया. राज लता जी से 6 साल बड़े थे और उन्हें क्रिकेट का बहुत शौक था.

राज सिंह इस दुनिया में नही है उनकी मौत 12 सितम्बर 2009 को हो गयी थी. सबसे बड़ी बात तो ये है कि लता जी का नाम राज सिंह के अलावा किसी और के साथ कभी नही जुड़ा है. उन्होंने और राज सिंह ने एक दुसरे से सच्चा प्यार किया था.

राज सिंह लता मंगेशकर से बहुत प्यार करते थे और उन्हें प्यार से मिट्ठू बुलाया करते थे. राज अपने जेब में हर समय एक टेप रिकॉर्डर रखते थे जिसमे लता जी की आवाज वाले कैसेट होते थे. दोनों की प्रेम कहानी अमर है और ऐसी प्रेम कहानी शायद किसी दुसरे की सुनने को मिली होगी.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *