आखिरी वक्त शहनाज के बाहों में सिद्धार्थ को मिला था सुकून, मौत के बाद टूट चुकी है सिंगर

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही है। अब सोशल मीडिया में ये बात आग की तरह फैल रही है कि आखिरी वक्त में शहनाज ही सिद्धार्थ के साथ थी और उनकी बाहों में उसने दम तोड़ा।
ये बात कहां तक सही है इस बात की पुष्टि खुद शहनाज के पिता संतोख सिंह ने की है। संतोख के मुताबिक शहनाज और सिद्धार्थ एक साथ ही थे। सिद्धार्थ के चले जाने पर शहनाज ने अपने पिता को फोन कर कहा था कि वो अब उसके बिना कैसे जीएगी।
शहनाज ने दी आखिरी पलों की जानकारी
शहनाज के मुताबिक जिस समय सिद्धार्थ की तबीयत बिगड़ी वो बिस्तर पर सो रहे थे। रात में दवा लेकर जब वो बिस्तर पर गए तो उन्हें नींद नहीं आ रही थी।इसके बाद शहनाज ने सिद्धार्थ का सिर अपने गोद में रखा । थोड़ी देर बाद सिद्धार्थ ने बात करना बंद कर दिया और शहनाज की आंख लग गई।
सिद्धार्थ का सिर गोद में रखकर शहनाज खुद भी सो गई। जब सुबह हुई तो सिद्धार्थ को शहनाज ने जगाया लेकिन शरीर में कोई हरकत नहीं थी। इसके बाद शहनाज ने परिवार को इस बात की जानकारी दी।
परिवार ने पहुंचाया अस्पताल
सिद्धार्थ की फैमिली ने पहले डॉक्टर को घर पर बुलाया लेकिन जब नब्ज नहीं मिली तो उन्होंने ही सिद्धार्थ को अस्पताल ले जाने को कहा। परिवार सिद्धार्थ को लेकर कूपर अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
टूट चुकी है शहनाज
शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी पूरे टीवी इंडस्ट्री में मशहूर थी। ये कहा जा रहा था कि दोनों जल्द शादी करेंगे।लेकिन इसके पहले ही सिद्नाज में से सिद ने दुनिया छोड़ दी।
सिद्धार्थ के चले जाने के बाद शहनाज बिल्कुल अकेली हो गईं है और अब भी वो इस सदमे से बाहर नहीं आ सकी हैं।