पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन बनने जा रही है फिल्म, जानें कब होगी रिलीज

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में हर रोज कई फिल्में बनती है और दर्शकों के बीच आती रहती है। कुछ फिल्म आते ही छा जाती है, तो कुछ के बारे में पता ही नहीं चलता है। बॉलीवुड में भी कई तरह की फिल्में बनती है कई सच्ची घटना पर होती है, तो कई किसी खास व्यक्ति पर बनती है।
अभी हाल में फिल्म 83 आई थी, जो कपिल देव और 1983 की वर्ल्ड कप टीम पर बनी थी। इस से पहले देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक बन चुकी है। अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ने जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रोड्यूसर संदीप सिंह एक और जाने-माने नेता की बायोपिक बनाने जा रहे है। जिसके बाद प्रोड्यूसर संदीप सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए है।
इस नेता पर बनेगी बयोपिक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक के बाद अब प्रोड्यूसर संदीप सिंह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक बनाने जा रहे है। इस फिल्म का नाम होगा, अटल। इस फिल्म का एक पोस्टर जारी करते हुए उस पर पूर्व प्रधानमंत्री की प्रसिद्ध पंक्तियां लिखी गई हैं, ”मैं रहूं या न रहूं देश रहना चाहिए।”
साथ ही पोस्टर में अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्पीच सुनाई दे रही है। इसमें वो कह रहे हैं, ‘सत्ता का खेल तो चलेगा, सरकारें आएंगी जाएंगी, पार्टियां बनेंगी बिगड़ेंगी। मगर ये देश रहना चाहिए, इस देश का लोकतंत्र अमर रहना चाहिए।’
बता दे की ये फिल्म अटल बिहारी वाजपेयी पर लिखी किताब ‘द अनटोल्ड वाजपेयीः पॉलीटिशन एंड पेराडॉक्स’ पर आधारित होगी। इस फिल्म में आपको अटल जी के जीवन के सफर के बारे में पता चलेगा लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि फिल्म में अटल जी का रोल कौन करने वाला है? तो चलिए पहले देखते है फिल्म का पोस्टर…
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी फिल्म
बता दे की इस फिल्म की शूटिंग अगले साल यानी 2023 के शुरुआत में शुरू की जाएगी। इसके साथ, मेकर्स इस फिल्म को अगले साल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 99वें जन्मदिन के मौके पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। यानी ये फिल्म अगले साल 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसम्बर 1924 को यूपी के ग्वालियर जिले में हुआ था। वह भारत के 10वें प्रधानमंत्री थे। वाजपेयी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सह-संस्थापक और वरिष्ठ नेता थे। वह एक हिंदू राष्ट्रवादी स्वयंसेवी संगठन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य थे। अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त 2018 को 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।