जल्द ही शादी के बंधन में बंधेगी सुनील शेट्टी की बेटी अथिया, साउथ इंडियन स्टाइल में होंगी रस्में!

क्रिकेट और बॉलीवुड का पुराना यराना है, शर्मिला-पटौदी से लेकर अनुष्का-विराट तक बहुत सारे ऐसी ही जोड़े हैं, जिन्होंने मोहब्बत की नायाब मिसाल पेश करते हुए बॉलीवुड हसीनाओं को अपना पार्टनर चुना। इन जोड़ियों में बहुत जल्द अब एक और क्रिकेट का सितारा शामिल हो सकता है, जिसकी धर्मपत्नी भी बॉलीवु़ड की एक हसीना बनने जा रही है।
जी हां, आपने सही समझा हम बात कर रहे हैं क्रिकेट स्टार केएल राहुल और अभिनेत्री अथिया शेट्टी की। जिनके बारे में कहा जा रहा है कि ये दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, दोनों के परिवार वाले शादी की तैयारियों में भी लग गए हैं। हालांकि दोनों के घरवालों की ओर से इस बारे में कुछ कहा नहीं गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अथिया शेट्टी और केएल राहुल इसी साल शादी रचाने वाले हैं और दोनों की शादी पूरी तरह से दक्षिण भारतीय स्टाइल में होगी, दोनों की ओर से शादी का भव्य आयोजन किया जाएगा ऐसी भी सुगबुगाहट है।
मैंगलोर की टुलु भाषी परिवार से हैं के.एल राहुल
आपको बता दें कि युवा क्रिकेटर के.एल राहुल मैंगलोर से संबंध रखते है और अथिया के पिता सुनील शेट्टी भी मैंगलोर की टुलु भाषी परिवार से ही ताल्लुक रखते हैं इसलिए राहुल-अथिया की शादी साउथ इंडियन स्टाइल में होगी।
मालूम हो कि बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी का जन्म 11 अगस्त 1961 को मुल्की (मंगलोर) में हुआ था। इनकी पत्नी का नाम माना शेट्टी है और इनके दो बच्चे अथिया शेट्टी और आहान शेट्टी हैं और दोनों ही बच्चे बॉलीवुड एक्टर्स हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के.एल राहुल
अथिया और राहुल को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया है लेकिन अधिकारिक तौर पर दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप पर कुछ कहा नहीं। 19 अप्रैल को जीवन के 30 साल पूरे करने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने 18 अप्रैल को अपना 100वां आईपीएल मैच खेला था, जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सैकड़ा जड़ा था। इस मैच को देखने के लिए अथिया शेट्टी भी दर्शक दीर्घा में मौजूद थीं और यही नहीं अथिया ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज में इंस्टा पर राहुल को बर्थडे भी विश किया था, जिससे देखकर कोई भी दोनों के प्यार की गहराई को महसूस कर सकता है।
कैसे हुई दोनों की मुलाकात
कहा जाता है कि अथिया और राहुल की पहली मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुए थी, फिर दोनों सोशल मीडिया फ्रेंड बने और धीरे-धीरे दोनों रिलेशनशिप में आ गए। दोनों के नजदीकियों की बातें भी होने लगी लेकिन दोनों ने इस पर चुप्पी साध ली लेकिन लोगों का शक तब यकीन में बदल गया जब के एल राहुल इंग्लैंड सीरीज के दौरान अथिया को भी अपने साथ इंग्लैंड ले गए थे। इसके बाद दोनों हाथ में हाथ डाले पब्लिकली स्पॉट होने लगे, फिलहाल अब सबको बेसब्री से इंतजार है दोनों की शादी की डेट का, उम्मीद की जा रही है कि इस डेट के बारे में जल्द ही खुलासा होगा।