Athiya Shetty- KL Rahul की शादी के चर्चे तेज, ग्रैंड वेडिंग को लेकर सामने आई ये डिटेल

Athiya Shetty- KL Rahul की शादी के चर्चे तेज, ग्रैंड वेडिंग को लेकर सामने आई ये डिटेल

बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों शादियों का दौर चल रहा है. आलिया भट्ट- रणबीर कपूर के बाद अब एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी हैं. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक अथिया, मशहूर क्रिकेटर केएल राहुल से शादी करने जा रही हैं. दोनों लंबे समय से एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब उन्होंने सात फेरे लेने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस ग्रैंड वेडिंग की कई डिटेल्स भी सामने आने का दावा

कब होगी ग्रैंड सेरेमनी?

अथिया शेट्टी और केएल राहुल कई खास मौकों पर एक-दूसरे के साथ दिखाई दिए हैं. दोनों इवेंट्स पर कपल के तौर पर एंट्री लेते हैं. वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों ने अपने परिवार के साथ मिलकर शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं. बताया जा रहा है दोनों अपनी ग्रैंड इवेंट के लिए सर्दियों का मौसम में चुना है और इस शादी से दोनों के माता- पिता बेहद खुश हैं. अथिया और केएल राहुल इस साल के आखिर तक शादी कर लेंगे.

कैसी होगी ये शादी?

इसके अलावा ये रिपोर्ट्स भी हैं कि अथिया और केएल राहुल की शादी की रस्में साउथ इंडियन ढंग से निभाई जाएंगी क्योंकि सुनील शेट्टी और राहुल भी दक्षिण भारत से ताल्लुक रखते हैं. हालांकि, अभी तक इन खबरों को लेकर दोनों के ही परिवारों से किसी तरह कोई पुष्टि नहीं की गई है. माना जा रहा है कि अथिया और राहुल दोनों ही अपनी शादी को लाइमलाइट से दूर रखना चाहते हैं और दोनों ने ही अपनी जिंदगी के कुछ खास लोगों के बीच ही सात फेरे लेने का फैसला किया है.

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *