LIVE कंसर्ट में आतिफ असलम ने लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि, INDIA में बैन हटाने की मांग

Deepak Pandey
3 Min Read

पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम लम्बे समय तक बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर्स में से एक रहे और सोशल मीडिया फैन्स के चहेते हैं। उनके रोमांटिक गानों ने फैन्स को हमेशा एक खूबसूरत एहसास दिया है। लेकिन 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद हालात ऐसे बने कि पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया।Atif Aslam 2021 Birthday: पाकिस्तान में जन्में आतिफ असलम ने बॉलीवुड को दिए  कई सुपहरिट गाने, इन 10 गानों से मिली शोहरत - Entertainment News: Amar Ujala

इस हमले में 40 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पाकिस्तानी कलाकारों और एक्टर्स के साथ काम करने पर पूरी तरह बैन लगा दिया था। साथ ही यह भी कहा गया था कि जो कोई इस नियम का उल्लंघन कर के पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करता पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।Pulwama Terrorist attack after effect t-series removes Pakistani singers Atif  aslam songs | पुलवामा अटैक के बाद टी-सीरीज का बड़ा कदम, पाकिस्तानी सिंगर आतिफ  असलम को किया अनलिस्ट

सोशल मीडिया पर आतिफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे दुबई में आतिफ के कॉन्सर्ट का बताया जा रहा है। इस कॉन्सर्ट में आतिफ ने हाल ही में इस संसार से विदा लेने वालीं, भारत की स्वर-कोकिला, भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर को एक बहुत इमोशनल श्रद्धांजलि दी। इस म्यूजिकल श्रद्धांजलि के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं

आतिफ इन वीडियोज में लता जी का आइकॉनिक गाना ‘नाम गुम जाएगा’ गाते नज़र आ रहे हैं। ये वीडियो देखकर उनके सभी फैन्स, जिनमें हिन्दुस्तानी भी शामिल हैं, मांग करने लगे कि अब उनपर लगा बैन हटा लेना चाहिए। ट्विटर यूज़र्स ने लिखा कि वो बॉलीवुड गानों को म्यूजिक में बदल देने वाली आतिफ असलम की आवाज़ को मिस करते हैं।

भारत के इतिहास में सबसे बेहतरीन गायकों में से एक, लता मंगेशकर ने 6 फरवरी को, 92 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली थी। उनका स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ख़राब चल रहा था और लगभग पूरी जनवरी वो हॉस्पिटल में भर्ती रही थीं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *