पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम लम्बे समय तक बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर्स में से एक रहे और सोशल मीडिया फैन्स के चहेते हैं। उनके रोमांटिक गानों ने फैन्स को हमेशा एक खूबसूरत एहसास दिया है। लेकिन 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद हालात ऐसे बने कि पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया।
इस हमले में 40 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पाकिस्तानी कलाकारों और एक्टर्स के साथ काम करने पर पूरी तरह बैन लगा दिया था। साथ ही यह भी कहा गया था कि जो कोई इस नियम का उल्लंघन कर के पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करता पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।
सोशल मीडिया पर आतिफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे दुबई में आतिफ के कॉन्सर्ट का बताया जा रहा है। इस कॉन्सर्ट में आतिफ ने हाल ही में इस संसार से विदा लेने वालीं, भारत की स्वर-कोकिला, भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर को एक बहुत इमोशनल श्रद्धांजलि दी। इस म्यूजिकल श्रद्धांजलि के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं
ATIF ASLAM TRIBUTE TO @mangeshkarlata in his concert
Lata ji 💐
Music Has no boundaries❤️#UnBanAtifAslam #AtifAslam @itsaadee @VishalMMishra @TSeries @ZeeMusicCompany @VishalDadlani pic.twitter.com/gKw8sdmgcC
— Gautm#TuJaaneNa🇮🇳 (@thegautm) February 15, 2022
आतिफ इन वीडियोज में लता जी का आइकॉनिक गाना ‘नाम गुम जाएगा’ गाते नज़र आ रहे हैं। ये वीडियो देखकर उनके सभी फैन्स, जिनमें हिन्दुस्तानी भी शामिल हैं, मांग करने लगे कि अब उनपर लगा बैन हटा लेना चाहिए। ट्विटर यूज़र्स ने लिखा कि वो बॉलीवुड गानों को म्यूजिक में बदल देने वाली आतिफ असलम की आवाज़ को मिस करते हैं।
Contributed 16 Years to Bollywood and getting treated so badly 💔
And There he is giving tribute to Late. Lata Ji proving that there is no such thing as boundaries
Keep Hating Him and He will Keep Spreading Love 💚#UnbanAtifAslam @itsaadee pic.twitter.com/JTfkfTbcXW
— Mayur (@its_Mayur_) February 15, 2022
भारत के इतिहास में सबसे बेहतरीन गायकों में से एक, लता मंगेशकर ने 6 फरवरी को, 92 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली थी। उनका स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ख़राब चल रहा था और लगभग पूरी जनवरी वो हॉस्पिटल में भर्ती रही थीं।
These two pics are enought to tell that How Much People are missing Atif Aslam in Bollywood 💔#UnbanAtifAslam Enough is Enough pic.twitter.com/9LekJdIWYU
— Mayur (@its_Mayur_) February 15, 2022