तैमूर अली खान का ऐटीट्यूड वाला वीडियो हुआ वायरल, 6 लाख से ज्यादा मिल चुके हैं व्यूज़

जैसा मां वैसा बेटा। ये कहावत इन दिनों तैमूर अली खान पर बिल्कुल फिट बैठ रही है। दरअसल तैमूर अपनी मां के साथ एक वीडियो में कहीं जाते दिख रहे हैं। लेकिन इस वीडियो में जाने से पहले तैमूर ने घर से निकलते ही कैमरामैन्स को उंगली दिखा दी।
जैसे मानो वो कह रहे हो कि ये क्या कर रहे हो। तैमूर का ये अंदाज देखकर वहां खड़े कैमरामैन्स ने कहा कि एटीट्यूड लेवल तो हाई है।
इस वीडियो में भले ही तैमूर ने अपना एटीट्यूड दिखाया हो ।लेकिन लोगों को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है।
तैमूर अली खान और करीना कपूर के इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है । वहीं करीना की अपकमिंग प्रोजक्ट्स के बारे में बात करें तो वो जल्द आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली है।
View this post on Instagram
जिसकी शूटिंग उन्होंने प्रेग्नेंसी पीरिएड के पहले ही कर ली थी। करीना ने आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम की है जिसमे उनके ऑपोजिट इरफान खान थे।