धोती पहने इस बाबा ने डीजल वाली बुलेट पर दिखाया अपना जबरदस्त अंदाज कि वीडियो हो गया सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल

धोती पहने इस बाबा ने डीजल वाली बुलेट पर दिखाया अपना जबरदस्त अंदाज कि वीडियो हो गया सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल

Diesel Bullet Old Man Riding Video: नए वायरल दौर के नए जमाने में हजारों वायरल चीजें हमारी नजरों में आती हैं. यहां हर पल हजारों लाखों वीडियो वायरल होती हैं. ऐसे में आजकल एक बाबा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी बुलेट बाइक को खास अंदाज में किस मारते हुए स्टार्ट करते दिख रहे हैं. वाकई इसमें इनका स्वैग देखने लायक है खास बात यह है कि बाबा की बुलेट डीजल पर चलती है. हैरान मत होइए दोस्तों, यह बिल्कुल सच है कि यह बुजुर्ग जिस बाइक को चला कर दिखा रहे हैं यह एक डीजल पावर्ड बुलेट है. जिसके बारे में आज हम आपको बताते हैं.

royalenfieldholic

इन दिनों royalenfieldholic एक नाम के इंस्टाग्राम चैनल पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र का एक बुजुर्ग अपनी ब्लैक कलर की पुरानी बुलेट बाइक को किक मारते हुए नजर आ रहा है. यह बिना स्टार्ट स्विच की बाइक है. यह किक मारकर स्टार्ट की जा सकती है. वीडियो में आपको इस बाइक का इंजन भी कुछ अलग लग रहा होगा. हम आपको बता दें कि इसमें आफ्टरमार्केट डीजल इंजन लगाया गया है. ऐसा लोग पैसे बचाने के लिए करते हैं. हालाकी इंजन की ट्यूनिंग सही से ना होने की वजह से इसमें कुछ परेशानी भी आ सकती है. आखिरकार काफी ट्राई करने के के बाद धोती कुर्ता पहने यह बाबा बाइक स्टार्ट करके अलग ही स्वर्ग में बाइक को भगाते नजर आ रहे हैं.

बुलेट राजा की बाइक चलाने का अंदाज

भारत में रॉयल एनफील्ड सबसे पॉपुलर और पुरानी टू व्हीलर कंपनी में से एक है, जो कि अपने सबसे बेहतरीन मॉडल बुलेट के लिए सालों से जानी जा रही है. हालांकि बिक्री के तौर पर जाने तो यह सबसे टॉप पोजीशन पर आती है. हाल ही में कंपनी ने 411 स्क्रैम और हंटर 350 जैसी बाइक लॉन्च की है.

बरहाल आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि बाइक तो ज्यादातर पेट्रोल पर ही चलती है. लेकिन कई मौकों पर अक्सर डीजल वाली बाइक भी देखने को मिल जाती है. इसके इंजन को लोग बाहरी फिट करवाते हैं. आजकल तो लोग बाइक या स्कूटर में भी सीएनजी कहीं भी फिट करवा लेते हैं. हालांकि यह बाइक सेहत के लिए अच्छी नहीं होती इससे काफी नुकसान भी हो सकता है.

Video:

Durga Pratap

One thought on “धोती पहने इस बाबा ने डीजल वाली बुलेट पर दिखाया अपना जबरदस्त अंदाज कि वीडियो हो गया सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *