छत्रपति शिवाजी महाराज पर बनेगी फिल्म ‘बाल शिवाजी’, संदीप सिंह करेंगे प्रड्यूस

Shilpi Soni
3 Min Read

महान देशभक्त, कुशल प्रशासक और महापराक्रमी छत्रपति शिवाजी महाराज की वीर गाथाओं से पूरी दुनिया परिचित है। मराठा साम्राज्य के संस्थापक शिवाजी का जन्म 19 फरवरी, 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ था। उनकी माता जीजाबाई काफी धार्मिक थीं। वह शिवाजी को बचपन में वीरता की कहानियां सुनाया करती थीं जिनका प्रभाव शिवाजी पर पड़ा।

Chhatrapati Shivaji Maharaj:

शिवाजी का मानना था कि सर्वप्रथम राष्ट्र, फिर गुरु, फिर माता-पिता, फिर परमेश्वर का स्थान है। मराठा सरदार के रूप में शिवाजी द्वारा विजित पहला किला ‘तोरण’ था। मात्र 16 साल की उम्र में यह जीत हासिल करके उन्होंने अदम्य साहस का परिचय दिया था। ऐसा माना जाता है कि गुरिल्ला युद्ध की रणनीति से उन्होंने मुगलों को कड़ी टक्कर दी थी। उनकी वीर गाथाओं पर कई भाषाओं में फिल्में बनीं हैं।

‘बाल शिवाजी’ फिल्म की घोषणा

छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर बनेगी 'बाल शिवाजी' | Vishvatimes

मराठा आइकन छत्रपति शिवाजी महाराज की 392वीं जयंती पर एरोस इंटरनैशनल, आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स, के साथ संदीप सिंह के लेजेंड स्टूडियोज ने फिल्म ‘बाल शिवाजी’ बनाए जाने की ऑफिशल अनाउंसमेंट की है। इस फिल्म का टीजर 19 फरवरी को रिलीज किया गया है। ‘बाल शिवाजी’ का डायरेक्शन नैशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर रवि जाधव करने जा रहे हैं।

यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज की बचपन की अनसुनी बहादुरी की घटनाओं पर आधारित होगी। फिल्म में शिवाजी महाराज के जीवन के 12वें से 16वें साल का युवा दौर दिखाया जाएगा… आने वाले जून 2022 से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इस बात की जानकारी फिल्म और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर शेयर कर दी है।

निर्देशक और डायरेक्टर रवि जाधव ने कहा, ‘फिल्म में हम जो दिखाना चाहते हैं उसकी रिसर्च पर पूरे 8 साल लगे हैं। मैं 2015 से ही इस सब्जेक्ट पर फिल्म बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘पिछले साल संदीप सिंह से मेरी मुलाकात हुई और उन्होंने इस कहानी के महत्व को समझा। आखिरकार शिवाजी भारत के महानतम शासकों में से एक थे। यह निश्चित रूप से दुनिया भर के सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक फिल्म होगी।’

इरोज इंटरनेशनल, आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स, रवि जाधव फिल्म्स और लीजेंड  स्टूडियोज ने मराठा आइकन छत्रपति शिवाजी महाराज की 392वीं जयंती पर अपने ...

 

फिल्म के बारे में बात करते हुए लीजेंड स्टूडियोज के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने कहा, “मैं हमेशा से एक ऐतिहासिक बनाना चाहता था। इसलिए जब रवि ने इस विषय के साथ मुझसे संपर्क किया, तो यह तुरंत मेरे लिए काम किया। छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व पर आधारित फिल्म बनाना सम्मान की बात है”।

शिवाजी की वो ताकतवर पत्नी, जिसे उनके बेटे ने फांसी पर चढ़ा दिया। soyarabai  the powerful wife of chatrapati shivaji whom his son sambhaji hanged –  News18 हिंदी

बताते चले कि हर साल वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती 19 फरवरी को बहुत धूमधाम से मनाई जाती है। शिवाजी महाराज मराठा साम्राज्य के संस्थापक थे और मुगल शासक औरंगज़ेब के खिलाफ खड़े हुए थे। शिवाजी का सारा जीवन संघर्षों और धर्म की रक्षा में ही गुजरा है। वो धर्म की रक्षा के साथ महिलाओं का भी सम्मान किया करते थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *