BCCI ने टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप मैच के लिए की नयी जर्सी लॉन्च

BCCI ने टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप मैच के लिए की नयी जर्सी लॉन्च
BCCI ने टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप मैच के लिए की नयी जर्सी लॉन्च

टी-20 क्रिकेट मैच के लिए BCCI ने टीम इंडिया को नयी जर्सी देने का ऐलान किया है। क्रिकेट टीम इंडिया इस जर्सी को पहन कर बहुत ही अच्छी लग रही है। आपको पता ही होगा अगले महीने टी-20 वर्ल्ड कप होने जा रहा है इसमें टीम इंडिया भी हिस्सा लेगी परन्तु टी-20 में जाने से पहले टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी पड़ेगी। इससे पहले टीम इंडिया खेले BCCI ने नयी जर्सी लॉन्च की है। यह जर्सी नीले कलर की है जिसमे टीम इंडिया बहुत शानदार दिख रही है।

BCCI ने नयी जर्सी लॉन्च करने के बाद टीम इंडिया के खिलाडी रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर के साथ एक फोटो शेयर की जिसमे इन दोनों ने BCCI की हाल ही में लॉन्च हुई जर्सी पहन रखी है। इस फोटो में इन दोनों खिलाडी के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव भी साथ में दिख रहे है। इस नयी जर्सी का स्पॉन्सर BYJUS है और अबकि बार ही नही काफी समय से BYJUS टीम इंडिया की जर्सी को स्पॉन्सर कर रही है।

टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका

टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में जाने से पहले 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी पड़ेगी। टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रख कर ये सीरीज बहुत ही अहम भूमिका रखती है। इस सीरीज को खेलने से पहले ही टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लग गया है क्योकि तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी का कोरोना पॉजिटिव होने के कारण गेम से निकाल दिया गया है। इनकी जगह 34 साल के उमेश यादव को दे दी गयी है।

ये बहुत दुःख की बात है की टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के कैप्टन होने पर जीता था। तब से आज तक टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने के खिताब का इंतज़ार कर रही है, और अब टीम इंडिया रोहित शर्मा के कैप्टन होने पर इस खिताब को जीतने की उम्मीद लगा कर बैठी है। अब टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के साथ पहला मैच पाकिस्तान की टीम खेलेगी। इससे पहले वर्ल्ड कप में पकिस्तान की टीम ने 10 विकेट से जीत अपने नाम की थी, परन्तु इस बार भारतीय टीम में ऐसे प्लेयर शामिल है जिनसे टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद लगायी जा सकती है।

टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह जैसे शानदार खिलाडी शामिल है।

Mukesh Saraswat

Mukesh have 5 year experience in various news platforms in India.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *