बॉलीवुड में कई हीरोइन्स ऐसी हैं जिन्होंने छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बनाने के बाद ही बड़े पर्दे की ओर रुख किया। इनमे से कई सफल अभिनेत्रियां भी हुईं। लेकिन टीवी में काम करने वाली अदाकारा किसी हिरोइन से कम खूबसूरत नहीं होती। आज हम आपको बताएंगे टीवी के एक फेमस शो से जुड़ी अभिनेत्रियों के जीवनसाथियों के बारे में जिनका टीवी इंडस्ट्री से कोई लेना देना ही नहीं हैं।
शिरीन सेवानी
सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री शिरीन सेवानी जसमीत कौर माहेश्वरी के किरदार में नजर आती हैं और वही शिरीन ने उदयन सचान के साथ शादी रचा कर उन्हें अपना लाइफ पार्टनर बनाया है और आपको बता दें अभिनेत्री शिरीन के पति एयर इंडिया में पायलट के पद पर कार्यरत हैं और इनका एक्टिंग की दुनिया से कोई भी लेना देना नहीं है|
मोहिना कुमारी
सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में कीर्ति गोयनका का किरदार निभाने वाली टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और जानी-मानी अभिनेत्री मोहिना कुमारी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और महीना अब इस शो से दूर हो चुकी है | वही बात करें मोहिना कुमारी के मैरिड लाइफ की तो इन्होंने सुयश रावत नाम के एक जानी मानी बिजनेसमैन के साथ शादी रचाई है और वही शादी के बाद मोहिना ने अपने एक्टिंग करियर को भी अलविदा कह दिया है और वह इन दिनों अपने पति के साथ अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही है|
क्षीती जोग
सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में देवयानी सिंघानिया का बेहद ही मशहूर किरदार निभाने वाली अदाकारा क्षीती जोग का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है| बता दे अभिनेत्री क्षिति जोग ने हेमंत धोमे के साथ शादी रचाई है और वही क्षितिज योग के पति टेलीविजन इंडस्ट्री से कोसों दूर है |बता दे हेमंत पेशे से एक राइटर और डायरेक्टर है और वह मराठी सिनेमा इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं|
पूजा जोशी
इस लिस्ट में अगला नाम टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और मशहूर अदाकारा पूजा जोशी का शामिल है जोकि सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में वर्षा माहेश्वरी का किरदार बेहद ही शानदार तरीके से निभा रही है और वही बात करें पूजा जोशी के हस्बैंड की तो पूजा जोशी ने मनीष अरोड़ा के साथ शादी रचाई है और इनके पति भी एक्टिंग की दुनिया से कोसों दूर है और वो पेशे से एक बिजनेसमैन है|
निधि उत्तम
ये रिश्ता क्या कहलाता है में नंदनी सिंघानिया का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री निधि उत्तम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और निधि के पति का नाम मोहित पाठक है जो कि पेशे से एक सिंगर है और इनका भी अभिनय की दुनिया से कोई लेना देना नहीं है|