Gold Ring Design 2023 : यूं तो आज के जमाने में आर्टिफिशियल ज्वेलरी का चलन आ गया है लेकिन सोने की ज्वेलरी की अपनी एक अलग ही पहचान होती है. जहां एक ओर देखने में यह ट्रेडिशनल लगता है वहीं दूसरी ओर धार्मिक दृष्टि से काफी शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है किसी भी धार्मिक कार्य शादी या विवाह में हमें सोने की चीजें पहननी चाहिए. वास्तु शास्त्र में भी सोने को पॉजिटिविटी का प्रतीक माना गया है. यदि आप भी सोने की ज्वेलरी पहनने के शौकीन हैं तो आज हम आपको सोने की रिंग ( gold ring design ) की काफी डिजाइन दिखाने वाले हैं जिसे देख कर आप भी खुद को खरीदने से नहीं रोक पाएंगे. ये खूबसूरत डिजाइन ( beautiful gold ring design ) हर किसी के दिल को लुभाने में कामयाब रही है. आइए देखते हैं सोने की अंगूठियों की कुछ अद्भुत डिजाइन्स –
बहुत खूबसूरत हैं ये डिजाइन
वैसे तो बाजार में जब भी आप दुकान पर जाते हैं आपको एक से एक बढ़कर सोने की सुंदर अंगूठियां ( new gold ring design ) देखने को मिल जाती है लेकिन कभी-कभी आप की मनपसंद ( trending gold ring design ) डिजाइन नहीं मिलती हैं.
सोने की अंगूठियों में सुंदर बात ये हैं कि यह जब तक आपके दिल को नहीं लुभा पाती, तब तक आप इनको खरीदना नहीं चाहते. तो आज हम आपको ऐसे ही डिजाइन ( gold ring design 2023 ) से रूबरू करा रहे हैं जिन्हें लेकर आप अपने नजदीकी ज्वेलर्स से बनवा सकते हैं आप चाहें तो इन डिजाइंस को अपने मोबाइल में सेव कर लें, उसके बाद ज्वेलर्स के पास जाकर आसानी से आपका काम हो सकता है.
10,000 तक बन जाती हैं ये डिजाइन
अगर बात वजन की करें तो सुंदर से सुंदर अंगुठी की डिजाइन 2 ग्राम से लेकर 10 ग्राम के बीच आसानी से बन सकती है. इनको बनाने में लगभग 10,000 से लेकर 50000 तक का खर्च आता है.
ये सोने की खूबसूरत डिजाइन आपके हाथों की शोभा बढ़ाने में भी कामयाब रहती है. जहां एक ओर डिजाइंस काफी ज्यादा स्पेशल होती है वहीं दूसरी ओर यह डिजाइन अपने में ही काफी अद्भुत होती है.
आप जब भी इसको पहनेगी तो लोग आपके हाथों से नजर नहीं हटा पाएंगे. ये सोने की अंगूठियों की डिजाइन बहुत अलग हैं और देखने में भी काफी सिंपल और खूबसूरत हैं. किसी किसी को काफी अलग ट्रेडिशनल डिजाइंस ( traditional gold ring design ) पसंद होती हैं तो किसी को काफी सिंपल, आप अपने नजदीकी सुनार के पास जाकर इन डिजाइंस को दे सकते हैं और वह आपको पूरी तरीके से यही डिजाइन बना कर दे देंगे. तो देर किस बात की है? इनमें से जो डिजाइन आपको पसंद है वह चुनिए और अपने पास के सुनार की दुकान पर बनवाइए. आपके हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए ये स्पेशल डिजाइन काफी अलग भी रहती हैं.
Read More :
सोने के दाम जानकर झूम उठी जनता, एक तोले यानी 10 ग्राम की कीमत हुई 33000 रुपये