सोने के दाम जानकर झूम उठी जनता, एक तोले यानी 10 ग्राम की कीमत हुई 33000 रुपये

Muskan Baslas
5 Min Read

Gold Price Weekly Detail : जहां एक ओर पिछले कई सालों से सोने के दाम ( gold price ) में हर मिनट और हर दिन बढ़ोतरी होती है. वहीं दूसरी ओर ग्राहकों के लिए एक ऐसी न्यूज़ सामने आई है जिसे जानकर वह काफी ज्यादा खुश हैं. इस होली के उत्सव पर मानो ग्राहकों की लॉटरी लग गई है. यूं तो देश में शादियों का सीजन चल रहा है. शादियों के सीजन के साथ-साथ उत्सव का माहौल भी है. पिछले कई सालों से सोने के दाम में लगातार वृद्धि होती जा रही थी. लेकिन बीते दिन यह खबर सामने आई है कि सोने के 10 ग्राम की कीमत 33000 हो चुकी है. यह देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि ग्राहकों की तो मौज है. जहां एक ओर सोने के दाम और चांदी के दाम ( gold price  increament ) में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं दूसरी ओर चांदी भी बीच-बीच में बढ़ती रहती है लेकिन यह बहुत कम समय के लिए होता है.

यह है प्रति किलो की कीमत

किलो के हिसाब से बात की जाए तो चांदी की कीमत ₹64000 प्रति किलो है. वहीं दूसरी ओर सोने की कीमत ₹56000 प्रति 10 ग्राम है. हालांकि पिछले साल 2022 में सोने और चांदी की खरीद ( gold price  update ) बहुत कम रही थी. सोने की कीमत के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी कुछ गिरावट आई थी. बीते महीने ₹192 प्रति किलो के हिसाब से चांदी की कीमत घटी थी.

आईबीजेए ( IBJA ) यानी इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के तहत केंद्रीय सरकार ने शनिवार और रविवार को छुट्टी ( gold price  weekly update ) जारी की थी. छुट्टी का मतलब यह नहीं कि कोई काम नहीं किया जाएगा. इस फील्ड में छुट्टी का मतलब यह है कि शनिवार और रविवार को सोने और चांदी की कोई भी रेट नहीं खोली जाएगी.

सोने चांदी का नया रेट सोमवार को ही तय किया जाएगा. इस हिसाब से इन दोनों की कीमतों का अंदाजा लगाने के लिए आखिरी दिन शुक्रवार का ही होता है तो बीते शुक्रवार को सोना 10 ग्राम की कीमत के साथ के साथ ₹56103 की कीमत पर बंद हुआ था.

क्या थी पिछले हफ्ते सोने की कीमत

इससे पहले गुरुवार को ₹53 प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ था. गुरुवार से पहले इस हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को सोना ₹590 प्रति 10 ग्राम की दर से फिर से महंगा हुआ और फिर बीते मंगलवार को फिर से ₹116 प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ था. वहीं सोमवार को 200 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत रही. जहां सोने की चाल कुछ इस तरह से चल रही है वहीं चांदी की चाल ( gold price  update ) का भी कुछ अलग ही चलन था. शुक्रवार को चांदी में 433 रुपए बढे जबकि सोमवार तक आते-आते 885 रुपये की वृद्धि हुई थी.

इन सब सस्ते और महंगे के बावजूद भी देखा जाए तो सोने में 2779 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है. साल 2022 की 2 फरवरी को सोने ने अपना अलग ही रिकॉर्ड बनाया था. उस दिन सोना अपने हाई टाइम पर था और तब चांदी भी अपनी उच्चतम दर पर थी. फिलहाल चांदी में ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिला है.

 

कैसे जांचे सोने की शुद्धता

इतने भाव के साथ सोने की शुद्धता उतनी ही जरूरी है जितना कि ग्राहक का जागरूक होना. ग्राहक जब भी सोना खरीदे उसे उसकी शुद्धता का पता करना आना चाहिए.

आपको बता दें कि सोने की शुद्धता की जांच करने के लिए सरकार ने बीआईएस (BIS Care app) केयर ऐप लॉन्च किया था. इस ऐप के जरिए ग्राहक सोने की शुद्धता आसानी से कर सकता है. आपको बता दें इस ऐप के जरिए आप सोने की शुद्धता ही नहीं बल्कि सोने से संबंधित किसी भी तरीके की जानकारी या किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करने के लिए भी कर सकते हैं.

Read More : 

बढ़ते वजन से परेशान हो चुकी हैं जरीन खान, फैंस ने कहा – कितनी मोटी हो गयी है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *