काजोल से पहले करिश्मा कपूर को डेट करते थे अजय देवगन! इस वजह से हुई थीं राहें अलग

काजोल से पहले करिश्मा कपूर को डेट करते थे अजय देवगन! इस वजह से हुई थीं राहें अलग

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। वो जल्द ही ‘मैदान’, ‘कैथी’, ‘थैंक गॉड’ और ‘सिंघम 3’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा भी उनकी कुछ फिल्में पाइपलाइन में बनी हुई है। अजय देवगन ने 90 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया है और आज कर अपने करियर में हिट फिल्में देते आ रहे हैं।

अजय देवगन ने बॉलीवुड की की बड़ी एक्ट्रेस के साथ काम किया है, जिनमे काजोल का नाम भी शामिल है। इन दोनों की लव स्टोरी के बारे में ज्यादातर फैंस अच्छी तरह से जानते होंगे। फिल्म ‘इश्क’ की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार भले लम्हे आना शुरू हो गए थे और दोनों ने फरवरी 1999 में ठेठ महाराष्ट्रीयन स्टाइल में शादी कर ली।

अजय देवगन और काजोल का नाम आज इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल्स में लिया जाता है लेकिन ज्यादातर लोग ये नहीं जानते हैं कि अजय देवगन की शादी काजोल से पहली कपूर खानदार की लाडली से होने वाली थी। जी हां, हम करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के बारे में बात कर रहे हैं।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘जिगर’ की शूटिंग के दौरान इनकी नजदीकियां बढ़ी थीं।

दरअसल, करिश्मा कपूर और अजय देवगन की ऑनस्क्रीन जोड़ी को खूब पंसद किया जाता था। इसके बाद एक समय ऐसा भी आया जब दोनों की शादी के चर्चे इंडस्ट्री में जोरों पर थे। बताया जाता था कि अजय देवगन और करिश्मा कपूर शादी के बंधन में बंध सकते हैं हालाँकि  दोनों ने शादी को लेकर कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया।

करिश्मा की खातिर रवीना टंडन से बनाई थी दूरी

खबरों की मानें तो एक समय अजय देवगन ने करिश्मा की खातिर रवीना टंडन तक से दूरी बना ली थी। अजय और रवीना ने साथ मिलकर कई फिल्मों जैसे ‘सुहाग’, ‘सरगम और ‘धनवान’ आदि में काम किया था। कहते हैं कि इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान इन्हें काफी वक्त साथ बिताने को मिला और यह दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे, लेकिन ये भी कहा जाता है कि रवीना को छोड़कर अजय करिश्मा के करीब आ गए।

हालांकि, अजय के फिल्म ‘हलचल’ साइन करने के बाद उनकी और करिश्मा की लाइफ में सचमुच में एक हलचल हुई। दरअसल, इस फिल्म में अजय के साथ काजोल मुख्य भूमिका में थीं। फिल्म की शूटिंग के दौरान काजोल और अजय के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी। ‘हलचल’ की शूटिंग के दौरान काजोल अपने ब्वॉयफ्रेंड कार्तिक मेहता से रिलेशन को लेकर भी कुछ परेशान थीं, ऐसे में अजय अक्सर उन्हें सलाह देते थे और यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हो गई थी। कुछ समय बाद अजय और काजोल की नजदीकियों की खबरें भी बाहर आने लगीं, जिसके चलते  करिश्मा ने चुपचाप अजय से अपना रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर लिया था।

Shilpi Soni

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *