पलंग की वजह से अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे) को लगी चोट, मेकर्स सेट पर बनाएंगे नया बेडरूम

पलंग की वजह से अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे) को लगी चोट, मेकर्स सेट पर बनाएंगे नया बेडरूम

मशहूर टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ दर्शकों के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है, सालों से यह कॉमेडी शो दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो में अंगूरी भाभी का रोल काफी खास है, जिसे एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे प्ले कर रही हैं। अंगूरी भाभी को लेकर एक चिंतित कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, शुभांगी को हाल ही में चोट लग गई हैं, जिसके चलते उन्हें शूटिंग करने में भी परेशानी हो रही है।

घर पर ऐसे लगी चोट

शुभांगी को चोट उस समय लगी जब वो घर पर हाइड्रॉलिक बेड उठा रही थीं। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया, ”मुझे साल 2010 में एक गंभीर चोट लगी थी और अब भी यह चोट मुझे परेशान करती है। जब मैं गलती से कोई भारी चीज उठा लेती हूं, तो मेरी पीठ की मांसपेशियों में ऐंठन हो जाती है और दर्द होने लगता है। कुछ दिन पहले मुझे पता चला कि बेड का स्प्रिंग टूट गया है तो मैंने अपने हाइड्रोलिक बेड को मूव करने की कोशिश की। इससे पूरे बेड का भार मेरी पीठ पर गिर गया, जिसके कारण बहुत दर्द हुआ।”

उन्होंने बताया, ”बाद में, मैंने एक डॉक्टर को दिखाया जिसने तीन दिन के आराम की सलाह दी और पेन किलर्स व अन्य दवाएं दीं। उन्होंने मुझे बेहद सतर्क रहने और अपने जीवन में कभी भी भारी सामान उठाने की सलाह नहीं दी।”

कुर्सी पर बैठकर कर रहीं शूटिंग

‘भाबीजी घर पर हैं’ के सेट पर लौट चुकी अंगूरी भाभी (शुभांगी) ने बताया, ”मुझे शूटिंग पसंद है और मैं बहुत लंबे समय तक घर पर नहीं रह सकती… इसलिए मैंने अपने प्रोड्यूसर, बिनेफर कोहली और प्रोडक्शन टीम के साथ अपनी हालत के बारे में बात की। प्रोडक्शन टीम मेरी हालत को ध्यान में रखते हुए शूटिंग की योजना बना रही है। मैं कुर्सी पर बैठकर अपने सभी सीन की शूटिंग कर रही हूं। मुझे तेज चलने, झुकने और सीढ़िया चढ़ने के लिए भी मना किया गया है।”

अंगूरी भाभी ने यह भी बताया कि ”हमारी टीम ग्राउंड फ्लोर पर एक टेंपरेरी बेडरूम बनाने की प्लानिंग कर रही है, क्योंकि मैं फर्स्ट फ्लोर पर रखे असली बेडरूम तक पहुंचने के लिये सीढ़ियां नहीं चढ़ सकती। मेरी टीम शूटिंग के दौरान मेरी बहुत अच्छी देखभाल कर रही है। शूटिंग और मनोरंजन करने से मिलने वाली खुशी मेरे लिये चोट के कारण हो रहे दर्द से कहीं बड़ी है।”

 

Shilpi Soni

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *