90 के दशक की अभिनेत्री भाग्यश्री, यू तो फिल्मी दुनिया को अलविदा कहने के बाद अब वापसी की है। फिल्मी दुनिया में कदम रखते ही भाग्यश्री ने हंगामा मचा दिया था, लोगों के बीच उनके लिए दीवानगी देखते ही बनती थी।
View this post on Instagram
फ़िल्म मैंने प्यार किया से सलमान खान के साथ अपनी फिल्मी सफर का डेब्यू करने वाली भाग्यश्री की मासूमियत को लोगों ने बेहद पसंद किया था। यह फिल्म अपने समय की सबसे हिट फ़िल्म में से एक थी। यही नहीं बल्कि उनको इस फ़िल्म के बाद कई अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स भी ऑफर किये गए थे। लेकिन उन्होंने काफी कम उम्र में ही फिल्मों को अलविदा कह दिया था।
भाग्य श्री ने अपनी पहली फ़िल्म मैंने प्यार किया से इस बॉलीवुड में कदम रखा और यह उनकी आखिरी फ़िल्म हो गई। इस फ़िल्म के बाद उन्होंने हिमालय दसानी से शादी करके फ़िल्म में जगत को अलविदा कह दिया था।शादी के बाद उन्होंने अपने परिवार की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया और अब वह बॉलीवुड में अपनी दूसरी पारी के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं।हाल ही में खबर आई है कि उनकी बेटी एक वेब सीरीज में डेब्यू करने जा रही है।
भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी ने हाल ही में बॉलीवुड में डेब्यू किया और उनकी 26 साल की बेटी अवंतिका दसानी भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। बताया जाता है कि कविता भी अपनी माँ भाग्यश्री की तरह। बेहद खूबसूरत है। इस वही वेब सीरीज की बात करें तो अवंतिका हुमा कुरैशी के साथ मिथ्या में नजर आ चुकी है। यह वेबसीरीज ब्रिटिश वेब सीरीज चीट का रीमेक था। इस वेब सीरीज में अवंतिका को काफी पसंद किया गया था।
View this post on Instagram
उनकी खूबसूरती की बात करें तो वह किसी भी टॉप हिरोइन से कम नहीं है। एक्टिंग की बात करें तो अवंतिका हुमा कुरैशी को अच्छी टक्कर देती नजर आ रही थी। अब ये देखना बेहद दिलचस्प होगा की अवंतिका अपनी करियर को किस तरह आगे लेकर जाती है।