Bharti Singh के पति हर्ष हुए परेशान, बोले- मुझे इन दोनों से चाहिए तलाक

Bharti Singh के पति हर्ष हुए परेशान, बोले- मुझे इन दोनों से चाहिए तलाक

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो व्लॉग के जरिए अपनी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी से छोटी बात फैंस से शेयर करते हैं. दोनों हाल ही में माता पिता बने हैं. 3 अप्रैल को भारती ने बेटे को जन्म दिया था. कपल ने अपने इस खूबसूरत पलों का अपडेट व्लॉग के जरिए फैंस को दिया था. अब 40 दिनों तक बेटे को घर पर ही रखने के बाद भारती और हर्ष अपने बेटे ‘गोले’ को लेकर गोवा पहुंचे हैं. इसी बीच हर्ष ने तलाक लेने की बात कह डाली है. इस बात से फैंस काफी हैरना हैं पर हर्ष ने ये बात मजाक में कही है. असलियत में तो वो भारती से बेहद प्यार करते हैं.

बता दें कि भारती सिंह और हर्ष का यूट्यूब चैनल है ‘Life of Limbachiyaas (LoL)’ जिसके जरिए दोनों अपनी जिंदगी से जुड़े बातें शेयर करते हैं और व्लॉाग बनाते हैं. हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे गोला की पहली जर्नी दिखाई है. दोनों अपने लाडले को लेकर अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन यानी गोवा पहुंचे हैं. वीडियो में भारती ने बताया कि वो लोग उसी रिजार्ट में हैं जहां दोनों की शादी हुई थी.

इस वीडियो में गोला की 2 नैनी भी हैं जो आपस में लड़ते हुए नजर आ रही हैं. उनकी लड़ाई से हर्ष भी परेशान हो जाते हैं और कहते हैं- ‘मुझे इन दोनों से तलाक चाहिए.’ इसके जवाब में भारती कहती हैं कि हर्ष को पहले एक भी कामवाली नहीं पसंद थी और अब इस ट्रिप पर उसके साथ 3 औरतें हैं.

साल 2018 में भारती और हर्ष ने गोवा में वेडिंग डेस्टिनेशन की थी. अब बेटे को लेकर भारती और हर्ष गोवा में उसी जगह पर पहुंचे जहां वो शादी के बंधन में बंधे थे. भारती उसी रिजोर्ट में ठहरी हैं. इस दौरान भारती ने अपनी पुरानी यादों को ताजा भी किया

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *