Bhojpuri Actress Akansha Dubey : भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की सुसाइड ( akansha dubey ) की खबर ने हर किसी को हिला कर रख दिया है. जहां एक ओर उनकी मौत मीडिया के लिए सुर्खियां बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर उनका परिवार और उनके फैंस काफी ज्यादा हैरान हैं. हालांकि सुनने में आ रहा है कि उनकी मां ने उनके बॉयफ्रेंड ( akansha dubey boyfriend ) पर कई तरीके के आरोप तक लगा दिए हैं. उनकी मां ने कह दिया है कि उनके बॉयफ्रेंड नहीं है. फ़िलहाल लोग आकाश दुबे के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि आकांक्षा दुबे ( bhojpuri actress akansha dubey ) का व्यवहार कैसा था और वह किस तरह की पढ़ाई और किस तरह की पर्सनैलिटी ( akansha dubey personality ) रखती थीं.
अगर आपने आकांक्षा दुबे की की इंस्टाग्राम आईडी को देखा हुआ होगा तो आप ऐसी तस्वीरें ( akansha dubey viral pictures ) देखेंगे जिनमें उनका आत्मविश्वास साफ झलकता है. आकांक्षा दुबे हमेशा बिंदास और बेबाक अंदाज में रहती थीं. हालांकि आज वह इस दुनिया में नहीं है और इस बात पर भरोसा करना काफी मुश्किल है.
उनकी तस्वीरें देखते ही ऐसा लगता है जैसे वह कुछ बोलना चाह रही हों. आकांक्षा दुबे शुरू से ही एक अच्छी जानी-मानी एक्ट्रेस रहीं हैं. वह नहीं चाहती थी कि उन्हें किसी भी वजह से अपने सपनों का गला घोटना पड़े. 18 साल की उम्र पूरे होने के बाद ही उन्होंने अपने करियर ( akansha dubey career ) की शुरुआत कर ली थी. लेकिन आकांक्षा के साथ-साथ उनके सपनों ने भी वाराणसी में दम तोड़ दिया था.
आकांक्षा अपने करियर की सबसे ज्यादा बुलंदी पर थीं. उनके सबसे अच्छे दोस्तों ने यह तक बताया कि वह एक साधारण पर्सनैलिटी थीं. जिसके अंदर बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंस था. वह एक ऐसी महिला थी जिन्हें पीछे हटना नहीं आता था.
आपको बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने काफी सारे सितारों के साथ काम किया है. उन्होंने पवन सिंह ( akansha dubey with pawan singh ) के साथ काफी गाने भी अपने रिलीज किए है. आपको यह जानकर भी आश्चर्य होगा कि उनकी दुनिया से जाने से 4 घंटे पहले यह गाना रिलीज किया गया था.
यह गाना 4 घंटे के अंदर रिकार्ड किया था. अफवाह ये भी है कि उनका बॉयफ्रेंड समर सिंह ( akansha dubey boyfriend samar singh ) रविवार को रात से ही गायब है और काफी समय से समर सिंह आकांक्षा को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था. फ़िलहाल पुलिस इस केस की जांच कर रही है.
Read More :
अपनी जिंदगी में अमीर जरूर बनते हैं इस महीने में जन्मे लोग, जानिए कौन सा है महीना