Bhojpuri Actresses : फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन कुछ ना कुछ घटित होता ही रहता है. इनमें से एमएमएस लीक की घटना भी एक ऐसा मुद्दा है जिनके कारण एक्ट्रेसेस को ट्रोल होना पड़ता है. कुछ अभिनेत्रियों के एमएमएस लीक होने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें काफी खरी-खोटी भी सुनाई है.
अब हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित ने इस बारे में अपनी तरफ से बयान जारी किया है. उन्होंने एमएमएस लीक होने के बाद अपनी जिंदगी पर पड़े असर के बारे में बात की है. आपको बता दें प्रियंका पंडित ऐसी पहली एक्ट्रेस नहीं है जो एमएमएस लीक के मामले में अपनी बात सामने रखी है. बल्कि इस आर्टिकल में हम उन अभिनेत्रियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस मामले में अपनी राय खुलकर मीडिया के सामने रखी है.
प्रियंका पंडित
कुछ समय पहले भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का एक एमएमएस लीक हो गया था. इस वायरल वीडियो पर भोजपुरी एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे फेक बताया है. उन्होंने कहा कि मुझे बदनाम करने के लिए यह साजिश रची गई है और इस कारण मेरे कैरियर पर भी बुरा असर पड़ा है. उन्होंने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
पूनम दुबे
भोजपुरी इंडस्ट्री की एक और एक्ट्रेस पूनम दुबे का भी कुछ समय पहले एमएमएस लीक हो गया था. लेकिन इसमें स्पष्ट तौर पर दिखाई नहीं दे रहा है कि वह एक्ट्रेस पूनम दुबे हैं या और कोई. लेकिन पूनम दुबे ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह वीडियो पूरी तरह फेक है. उन्होंने अपने फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स से यह अपील भी की थी इस तरह के फेक वीडियो को वायरल ना करें.
शिल्पी राज
भोजपुरी इंडस्ट्री की स्टार सिंगर शिल्पी राज का एमएमएस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हर कोई हैरान रह गया. इस वीडियो में वह विजय चौहान नाम के शख्स के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद शिल्पी राज को काफी ट्रोल होना पड़ा था. शिल्पी राज ने इस मामले में बयान देते हुए कहा कि इस वीडियो में दिखाई दे रही लड़की कौन है, मैं नहीं जानती, लेकिन मुझे इस तरीके से बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने वीडियो को वायरल ना करने की अपील भी की थी.
अक्षरा सिंह
भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप और खूबसूरत अभिनेत्री अक्षरा सिंह अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के कारण भी सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है. कुछ समय पहले उनका एक एमएमएस वीडियो लीक हो गया था. इस पर रिएक्ट करते हुए अक्षरा सिंह ने ट्रोलर्स को खरी-खोटी भी सुनाई और वीडियो वायरल ना करने की अपील की. एक्ट्रेस ने कहा था कि, “मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है लेकिन मैं टूटने वाली नहीं हूँ. कितनी भी कोशिश कर लो मैं अपना काम जारी रखूंगी.”
अंजलि अरोड़ा
भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत और यंग एक्ट्रेस अंजली अरोड़ा का भी कुछ समय पहले वीडियो लीक हो गया था जिसके कारण उन्हें आज तक सोशल मीडिया यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं. लेकिन इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अंजलि अरोड़ा ने यह बयान दिया था कि, “मुझे नहीं पता लोग क्या कर रहे हैं किसी भी वीडियो पर मेरा नाम लगाकर कह रहे हैं यह अंजलि अरोड़ा का एमएमएस है. इन सभी लोगों ने तो मुझे यहां तक पहुंचाया हैं और यह सभी मेरा परिवार है. आपका परिवार भी है और मेरा भी परिवार है. मेरा परिवार भी यह सब वीडियो देखता है. आप लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं?”