सुपर हिट फिल्मो और स्टार्स के साथ काम करने पर भी कहा गायब हो गया ये छोटा कलाकार – जाने क्या कर रहा हैं अभी

सुपर हिट फिल्मो और स्टार्स के साथ काम करने पर भी कहा गायब हो गया ये छोटा कलाकार – जाने क्या कर रहा हैं अभी

ल 2003 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म हंगामा आज भी टॉप की कॉमेडी फिल्म में शुमार होती है। इस फिल्म के हर एक किरदार ने फैंस का जमकर मनोरंजन किया था। यह फिल्म एक ऐसी है जिसे आज भी लोग बोर हुए बिना देखना पसंद करते हैं।। इस फिल्म में कहीं बड़े-बड़े स्टार्स शामिल थे लेकिन इन सभी के बीच एक दूधवाले उर्फ़ कमिशन खोर ‘भोलू’ ने भी फैंस का जमकर मनोरंजन किया था।

2003 में आई कॉमेडी फ़िल्म हंगामा (Comedy Movie Hungama) काफी हिट हुई थी। फिल्म में कई बड़े स्टार्स के साथ दूध वाले उर्फ़ कमिशन खोर ‘भोलू’ यानी अमीन गाजी (Amin gazi bholu in film hangama) को काफी पसंद किया गया था। वही भोलू अब बड़ा होकर काफी हैंडसम, डैशिंग और बॉडी बिल्डर बन चुका है।

मुंबई (Mumbai) में ही पैदा हुए अमीन गाज़ी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में काम किया है। उनकी पहली आमिर खान के साथ फ़िल्म ‘लगान’ थी, जो ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी उस बाद बाद अमीन गाजी (Amin gazi with amir khan ) ने’मातृभूमि: ए नेशन विदाउट वीमेन’, ‘हंगामा’, ‘खेले हम जी जान से’ जैसी कई अच्छी अच्छी फ़िल्मों में भी अपना शानदार दमखम दिखाया है। वहीं अमीन (Amin Gazi ) ने POGO चैनल पर Cambala Investigation Agency नाम का एक शो भी किया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohammed Amin Gazi (@amingazi1485)

आमिर खान की फिल्म लगान ( Aamir Khan film Lagaan ) में टीपू यानी अमीन गाजी (Amin Gazi ) ने अपनी मासूमियत और बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने में कामयाबी हासिल की थी। इस फिल्म में अमीन गाजी ने आमिर खान, ग्रेसी सिंह समेत कई बेहतरीन एक्टर्स के साथ काम किया था।

अब अमीन गाजी ओटीटी पर भी डेब्यू कर चुके हैं। अमीन यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे पर बन रही फिल्म ‘हनक’ में नजर आएंगे। हनक में वह (Amin Gazi ) दमदार रोल में नजर आएंगे। अमीन गाजी (Amin Gazi instagram) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और समय समय पर अपनी लेटेस्ट फोटो और प्रोजेक्ट से संबंधित डिटेल्स फैंस के साथ शेयर भी करते रहते हैं।

Smina Sumra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *