Bhopal: बजरंग दल ने आश्रम-3 की शूटिंग की खोल दी पोल, सबको दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

Bhopal: बजरंग दल ने आश्रम-3 की शूटिंग की खोल दी पोल, सबको दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ ऐसा हुआ है जिससे बवाल ही मच गया। दरअसल हुआ ये हैं कि डायरेक्टर प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम-3 की यहां पर शूटिंग चल रही थी कि इसी दौरान मारपीट की खबर आयी। जानकारी के मुताबिक हुआ ये है कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शुटिंग वाले सेट पर जाकर बवाल काटा।

बतायाजा रहा है कि वेब सीरीज की यूनिट को  मारा तो है ही साथ ही दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की और तो और प्रकाश झा पर प्रदर्शनकारियों ने स्याही तक फेंक डाली, ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं। अरेरा हिल्स में पुरानी जेल में दरअसल आश्रम-3 की शूटिंग हो रही थी।

इस होहल्ला में हुआ ये कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर पहले तो खूब हंगामा मचाया फिर जेल परिसर के भीतर घुसकर वेब सीरीज टीम के कर्मचारियों की पिटाई करनी शुरू कर दी। .

इस घटना पर भोपाल DIG ने क्या कहा ?  बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाए गए हैं कि उनहोंने उनकी वैनिटी वैन समते 5 गाड़ियों को तोड़ा और उनके इस हमले में टीम के 4-5 कर्मी भी जख्मी भी हुए हैं।

खबरो की माने तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मीडियाकर्मियों के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बारे में जैसे ही पुलिस की टीम को पता चला मौके पर टीम पहुंच गयी। भोपाल DIG इरशाद वली की माने तो जेल परिसर से उपद्रवी तत्वों को बाहर कर दिया गया है। अधिकारी की माने तो घटना में चोट किसी को नहीं आयी। उपद्रवी तत्वों की पहचान करने के बाद उनके अगेंट्स एक्शन लिया जाएगा।.

क्या है प्रकाश झा पर स्याही फेंकने वाला मामला ?

खबर तो ऐसी भी है कि 4 से 5 लोग  बजरंग दल कार्यकर्ताओं की मारपीट में जख्मी हुए। दूसरी तरफ भोपाल पुलिस कहती है कि किसी को चोट नहीं आयी। एक बात जानने वाली ये भी है कि फिल्म के सेट पर मारपीट के बाद भी प्रकाश झा की ओर से कोई इस घटना के संबंध में कोई शिकायत नहीं की गयी है।

 

मीडिया को भी किसी तरह का कोई स्टेटमेंट नहीं दिया। वहीं बजरंग दल के वर्कर्स ने प्रकाश झा पर आरोप जड़े हैं उसमें कहा गया है कि हिंदू धर्म को आश्रम-3 के जरिए बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उनका कहना है कि अगर वेब सीरीज का नाम बदला नहीं जाता है तो भोपाल में शूटिंग नहीं करने दिया जाएगा।

कहा जा रहा है कि घटना के दौरान सेट पर सीरीज के मेन एक्टर बॉबी देओल भी मौजूद थे। कहा तो ये भी जा रहा है कि हंगामे के दौरान वैनिटी वैन के भीतर प्रकाश झा और बॉबी देओल बैठे हुए थे। पुलिस के मुताबिक बजरंग दल ने कहा है कि इस सीरीज का नाम हिंदू धर्म के लिए नहीं ठीक है। ऐसा इस वजह से क्योंकि इसमें अश्लील दृश्यों को दिखाया जा रहा है।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *