बिग बॉस का यह कंटेस्टेंट बेचता था दूध, अपनी मेहनत से किया यह मुकाम हासिल

Muskan Baslas
3 Min Read

Shiv Thakre : कलर्स पर प्रसारित होने वाले बिग बॉस लगभग हर कोई देखता है. फ़िलहाल बिग बॉस का 16वां सीजन ( shiv thakre in bigboss house ) कलर्स पर प्रसारित हो रहा है. यूं तो बिग बॉस में हर प्रकार का सेलिब्रिटी एंटर करता है. काफी महीनों तक वह सभी एक साथ अंदर रहते हैं इसी बीच कई दोस्ती बनती है कई बिगड़ती हैं. कई रिश्ते बनते हैं कई टूटते हैं कुछ रिश्ते बिग बॉस के घर से बाहर आकर भी बरकरार रहते हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ रिश्ते घर के अंदर ही टूट जाते हैं. वहीं बिग बॉस हाउस में एक contestant ऐसा भी है जो दोस्ती की मिसाल माना जाता है वह और कोई नहीं है बल्कि शिव ठाकरे हैं.

जन्म और बचपन

आज के समय में शिव ठाकरे किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अपनी सादगी से वह लोगों का दिल जीत चुके हैं. घर में आने वाले हर इंसान के वह चहेते बन चुके हैं. आपको बता दें शिव ठाकरे महाराष्ट्र से हैं.

बचपन में वह केवल एक छोटी सी चौल में रहा करते थे और दूध बेचने जाते थे.

बचपन में अखबार बेचकर किया गुजारा

कुछ समय तक उन्होंने अखबार बेचने का काम भी किया. शिव के पिता ( shiv thakre father ) एक पान की दुकान चलाते थे. शाम को जब भी समय मिलता था. वह अपने पिता की दुकान पर भी काम करते थे.

धीरे-धीरे करके एक छोटी सी डांस क्लास शुरु कर दी और उनकी थोड़ी कमाई होने लगी.

उसके बाद शिव ठाकरे अपनी मेहनत के बल पर बिग बॉस के घर के अंदर आने तक की जर्नी तय की. यह जर्नी उनके लिए आसान नहीं थी.

बने big boss मराठी के विनर

शिव ठाकरे को जब पहली बार रोडीज में देखा गया तो करण कुंद्रा ने भी उनकी काफी तारीफ की थी.

धीरे-धीरे उन्होंने फिटनेस पर भी काम करना शुरू कर दिया था. वह लाइमलाइट में तब आए जब उन्हें मराठी बिग बॉस ऑफर (shiv thakre won bigboss marathi )  किया गया और वह उसका विनर बने.

10 करोड़ संपति के हैं मालिक

आपको बता दें आज के समय में शिव ठाकरे ( shiv thakre networth )  की संपत्ति पूरा ₹10 करोड़ से भी ज्यादा है.

अपने डांस वीडियो और वर्कआउट की वजह से उन्होंने काफी प्रशंसा हासिल की है. सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहते हैं.

Read More : 

रकुल प्रीत सिंह की सादगी का नहीं है कोई जवाब, सिंपल अंदाज में ढाया कहर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *