बिग बॉस का 15वां सीजन उस वक्त काफी सुर्खियों में आ गया जब राखी सावंत के पति ने सबके सामने अपना चेहरा दिखाया. हर किसी को इस बात पर शक था कि राखी सावंत की शादी हुई भी है या नहीं।
लेकिन बिग बॉस के घर में अपने पति को लाकर एक्ट्रेस ने सबके मुंह पर ताला लगा दिया. लेकिन अब राखी के पति का दिल किसी और पर ही आ गया है.
पति ने किया प्रपोज
छोटे परदे का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. शो के चर्चा में बने रहने की वजह है शो में हुई वाइल्ड कार्ड सदस्यों की एंट्री. इन वाइल्ड कार्ड सदस्यों में से एक राखी सावंत भी हैं.
उन्हीं की वजह से शो एक बार फिर से चर्चा में बना हुआ है. क्योंकि राखी सावंत की बिग बॉस में एंट्री हुई है एक ट्विस्ट के साथ. ये ट्विस्ट है राखी सावंत के पति रितेश. राखी सावंत ने बिग बॉस 15 में अपने NRI पति रितेश के साथ एंट्री की है.
राखी के साथ ही उनके पति भी बिग बॉस में एंट्री करते ही ऐसे छा गए कि उन्होंने पत्नी के सामने ही शो की कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी को प्रपोज कर दिया.
शमिता पर आया दिल
दरअसल वाइल्ड कार्ड कंटेंस्टेंस की एंट्री के बाद शो में पहला वीकेंड का वार हुआ. जिसका एक छोटा सा प्रोमो वीडियो कलर्स टेलीविजन की तरफ से शेयर किया गया था.
इस प्रोमो में दिखाया गया है कि राखी सावंत के पति रितेश ने नेशनल टेलीविजन पर सबके सामने अपने प्यार का इजहार किया. लेकिन रितेश ने अपने प्यार का इजहार पत्नी राखी के लिए बल्कि शो की एक दूसरी प्रतिभागी के लिए किया है. ये प्रतिभागी कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी हैं.
View this post on Instagram
वायरल हुआ वीडियो
इस प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सलमान खान वीकेंड का वार में आते हैं और सभी कंटेस्टेंट्स को बताता हैं कि राखी सावंत के पति रितेश ने शो में एंट्री से पहले उन्हें कुछ बताया था.
सलमान बताते हैं कि रितेश ने बताया था कि वो शमिता शेट्टी को पसंद करते हैं. ये सुनकर सभी लोग हैरान रह जाते हैं. इसके बाद रितेश हाथ में गुलाब लेकर शमिता शेट्टी को सबके सामने प्रपोज करते हैं. ये सब देखकर राखी सावंत भी हैरान रह जाती हैं.
#WeekendKaVaar#RakhiSawant sach mein Ritesh tumhara pati hai??
Lag raha hai badhe pe leke aayi ho
Itne din tumhare youtube pe dekha tum gym jaati ho ya kisike party ya mom ko dekhne hospital kahi pe bhi nahi tha pati
Camera pe nahi sahi kisine nahi dekha?
— Xavier (@imMXavier) November 27, 2021
रितेश शमिता को अंग्रेजी में प्रपोज करते हैं. जिसके बाद सलमान खान उन्हें याद दिलाते हैं कि ये बिग बॉस है बिग ब्रदर नहीं. ये देख सभी लोग जोर- जोर से हंसने लगते हैं.