शादियों में डांस करने के लिए इतने करोड़ रुपये की फीस लेते हैं बड़े फिल्मी सितारे

शादी का लड्डू एक ऐसा लड्डू है जिसे व्यक्ति को अपने जीवन एक बार तो खाना ही पड़ता है. शादी बढ़ी शान और शौकत के साथ अपनी हैसियत से भी ज्यादा खर्च करते हैं.
अगर शान बढ़ानी है और पैसा भी है तो भला लोग फिल्मी सितारों को बुलाए भी क्यों न, जब वो पैसे लेकर आने को तैयार हैं.
आइए आपको कुछ बड़े सितारों के बारे में बताते हैं कि वो कितने पैसों में आपकी शादियों में नाचने के लिए तैयार हो जाते हैं..
प्रियंका चोपड़ा.
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को अगर आपको अपनी शादी में परफॉर्म करवाना है तो ये आपको थोड़ा सा महंगा पड़ेगा, लेकिन हां आपकी शादी जरूर शानदार बन जाएगी. आपको बता दें कि प्रियंका शादी में परफॉर्मेन करने के लिए करीब 2.5 करोड़ रुपये फीस लेती हैं..
दीपिका पादुकोण.
बॉलीवुड की एक बेइन्तहा खूबसूरत अदाकारा दीपिका को बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अभिनेत्री के रूप में जाना जाता है. जहां ये एक फिल्म करने के लिए ही करोड़ों रुपए लेती है, तो फिर ये शादी में आने के लाखों रुपए क्यों न लें. वहीं शादियों में आने के अभिनेत्री दीपिका करीब एक करोड़ रुपये फीस लेती हैं.
अक्षय कुमार.
वैसे तो बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार देर रात पार्टियों में नहीं जाते हैं, लेकिन अगर आप उन्हें पैसे देंगे तो वो आपकी शादी में जरूर आएंगे. जिसके लिए आपको लगभग डेढ़ करोड़ रुपये फीस देनी होगी.
कैटरीना कैफ.
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ शादियों और इंटरनेशनल इवेंट्स में परफॉर्म तो जरूर करती हैं, लेकिन वो डांस करने के लिए करीब ढाई करोड़ रुपये फीस लेती हैं. वहीं अगर आप उन्हें सिर्फ गेस्ट के तौर पर बुलाएंगे को आपको इसके लिए 1 से 2 करोड़ खर्च करने होंगे.
अनुष्का शर्मा.
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादियों में डिमांड कुछ ज्यादा ही है. ऐसा देखा गया है कि इनके चंचल मिजाज की वजह से इन्हें लोग अपनी शादी में काफी बुलाना पसंद करते हैं. जिसके बदले अनुष्का केवल 70 से 80 लाख रुपये फीस लेती हैं.
शाहरुख खान.
बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान के तो काफी लोग दीवाने हैं, इनकी एक मुस्कुराहट से ही कितनी लड़कियां पागल हो जाती हैं. बता दें कि ये शादी में आने के लिए तीन से चार करोड़ फीस लेते हैं, कई बार तो ये दो करोड़ में भी मान जाते हैं. वहीं शाहरुख खान का शादी में जाने के लिए भी एक खास नियम है, ये साल में केवल दस शादी या फिर पार्टियों में डांस करते हैं..