टीवी का सबसे मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ का वीकेंड का वार काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है। इस ‘वीकेंड का वार’ में शमिता शेट्टी घर में धमाकेदार एंट्री करती नजर आएंगी। मजेदार बात ये है कि बिग बॉस में इस बार शमिता शेट्टी और ज्यादा मजबूत बनकर लौट रही हैं और वह आते ही घर में निशांत भट्ट को निशाने पर लेंगी, जो उनके दोस्त हुआ करते थे।
इतना ही नहीं, इस एपिसोड में सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स को एक जोरदार झटका देने वाले हैं। सलमान खान एलान करते हुए नजर आने वाले हैं कि बिग बॉस 15 को अपने टॉप 5 जल्द मिल जाएंगे और बाकी कंटेस्टेंट्स इस शो से बाहर होंगे। दरअसल, बिग बॉस के इस ‘वीकेंड के वार’ का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें फैंस भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि शमिता की एंट्री से पहले घर का माहौल काफी डरावना बनाया जाता है, जिस वजह से कंटेस्टेंट्स थोड़ा डर जाते हैं और इसके बाद घरवालों के लिए एक संदेश आता है, जिसे नेहा भसीन पढ़ती हैं। इसमें लिखा होता है कि एक बहुत बड़ा तूफान बहुत तेजी से आपकी तरफ आ रहा है। इसके बाद घर में शमिता शेट्टी एंट्री लेती हैं।
She has turned her pain into Power ❤️💪 That is SHAMITA SHETTY for you 🥰🥺 Queen is Back ❤️@ShamitaShetty #ShamitaShetty #ShamitalsTheBoss #BBQueenShamita pic.twitter.com/sncvKGnjcz
— taiyabaaaaa🦋 (@Taiyaba_Pari) November 19, 2021
वीडियो में शमिता शेट्टी घर में आते ही निशांत को अपना टारगेट बनाती हुई नजर आ रही हैं। सलमान खान शमिता से पूछते हैं कि आप किस को कटघरे में खड़ा करना चाहती हैं? इस पर शमिता निशांत का नाम लेती हैं। इस दौरान शमिता निशांत से पूछती हैं कि आपके लिए रिश्ते ज्यादा जरूरी है या फिर खेल? इस पर निशांत रिश्ते और खेल दोनों बोलते हैं। इस पर शमिता कहती हैं, ‘एक्शन शब्दों से ज्यादा तेज बोलते हैं। आप हमारे ऊपर पैर रखकर आगे बढ़ रहे हैं। रिश्ते गए भाड़ में।’ इसके बाद में सलमान खान कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मेरा बस चले तो मैं सबको कटघरे में खड़ा कर दूं।
View this post on Instagram
इसके अलावा, इस वीडियो के आखिर में सलमान खान कहते हैं कि ‘बिग बॉस 15’ को अगले 48 घंटे में अपने टॉप पांच कंटेस्टेंट्स मिल जाएंगे और बाकी सभी कंटेस्टेंट्स घर से बाहर हो जाएंगे। सलमान खान के इस एलान के बाद सभी कंटेस्टेंट्स के होश उड़ जाते हैं।
बिग बॉस के घर जल्द ही नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। अब तक दावा किया जा रहा था कि घर में विधि पांड्या, डोनल बिष्ट या फिर मूज जट्टाना जैसे शो के एक्स कंटेस्टेंट्स एंट्री ले सकते हैं। लेकिन लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक घर में रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी एंट्री करने वाली हैं। ऐसे में ये वीकेंड का वार काफी ज्यादा स्पेशल होने वाला है।