आखिर कौन बना बिग बॉस ( Bigboss Season 16 ) का विनर, इस कंटेस्टेंट ने चुरा ली ट्रॉफी

Muskan Baslas
3 Min Read

Big Boss Season 16 Winner : फाइनली लोगों का इंतजार खत्म हुआ. बिग बॉस Bigboss season 16 आज अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. आज बिग बॉस का फिनाले ( bigboss season 16 ) है ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि बिग बॉस का विजेता कौन बनेगा. वैसे तो हर कोई चाहता है कि उसका फेवरेट कंटेस्टेंट ही विनर बने लेकिन देखना यह है कि इस बार का विनर ( bigboss season 16 winner ) कौन बनता है. वैसे तो सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रहे हैं.

फाइनली बिग बॉस ( bigboss season 16 top 5 contestants ) ने अपने 5 फाइनलिस्ट चुन लिए हैं जिसमें प्रियंका चहर चौधरी ( priyanka chahar chaudhary ), शिव ठाकरे( shiv thakre ) , अर्चना गौतम ( archna gautam ), एमसी स्टैंन ( MC Stan )  और शालीन ( Shalin Bhanaut ) के नाम है. अब देखना यह है कि जनता किसे सबसे ज्यादा वोट देकर विनर चुनती है.

आज जहां एक ओर काफी सारे कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देखने को मिली हैं. वहीं दूसरी ओर पुराने सभी कंटेस्टेंट भी वापस आएंगे. सभी की परफॉर्मेंस देखने के लिए यूं तो जनता काफी बेकरार है. और जनता के अनुसार देखा जाए तो शिव और प्रियंका को ही विनर बताया जा रहा है.

लोगों ने यहां तक कहा है कि शिव और प्रियंका दोनों ही काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट रहे हैं. हालांकि जहां एक ओर प्रियंका ने अकेले अपने दम पर पूरा गेम खेला है. वहीं दूसरी ओर शिव ने मंडली को साथ लेकर अच्छे से लीडरशिप क्वालिटी दिखाई थी. यूँ तो सोशल मीडिया पर हर जगह बिग बॉस के पोस्टर देखने को मिल रहे हैं. अब देखना ये है कि इस साल की ट्रॉफी कौन जीतेगा.

हालांकि ज्यादातर न्यूज़ चैनल अपने प्रिडिक्शन के हिसाब से प्रियंका को ही बिग बॉस 16 का विनर बता रहे हैं. काफी लोगों ने ट्वीट में यहां तक कह दिया है कि प्रियंका चौधरी बिग बॉस की विनर है लेकिन अगर दूसरी और शिव ठाकरे को देखा जाए तो उन्होंने प्रियंका को बराबर की टक्कर दी है.

प्रियंका चौधरी शुरुआत में बहुत ज्यादा डर रही थी. जहां एक ओर शिव और प्रियंका ( shiv and priyanka fight in bigboss house ) की तकरार ने शो में जान डाल दी, वहीं दूसरी ओर अर्चना का एन्टरटेनमेन्ट देखकर हर किसी का दिल खुश हो गया था. फ़िलहाल आज फाइनल है, सबका इन्तेज़ार खत्म हो जाएगा और सबसे बेस्ट contestant ही विनर बनेगा.

Read More : 

क्यारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिसेप्शन की तस्वीरें हुई वायरल, मेहमानों ने किया शुक्रिया

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *