आसिम रियाज ने सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बोला कुछ ऐसा, कि पब्लिक भी रह गई हैरान

Muskan Baslas
3 Min Read

Bigboss 13 Fame Asim Riaz : टीवी इंडस्ट्री के छोटे पर्दे के एक दिग्गज कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला ( asim riaz talk about siddhartha shukla ) के नाम से हर कोई अवगत है. लेकिन उन्हें दुनिया में पहचान तब मिली जब वह बिग बॉस 13 ( asim riaz and siddhartha shukla in bigboss 13 )  में आए थे. बिग बॉस 13 में अपनी प्रकृति की वजह से उन्होंने एक अनोखी पहचान बना ली थी. लेकिन हाल ही में बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर अप यानी आसिम रियाज ने एक अजीब खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू ( asim riaz interview ) में बताया कि दुनिया को अलविदा करने से पहले सिद्धार्थ शुक्ला उनके सपनों में आए थे. भले ही उनको गुजरे हुए डेढ़ साल हो गए लेकिन आज भी उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं.

आसिम को हुआ था पहले से आभास

आसिम ने एक रियलिटी शो में स्टेज पर सभी के सामने कहा था कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला के साथ इन सब चीजों का आभास पहले ही हो गया था. एक रात पहले उन्हें भी यह डर सताने लगा था कि सिद्धार्थ के साथ कुछ तो ऐसा है जो गलत होने वाला है. दुनिया को अलविदा कहने से पहले सिद्धार्थ शुक्ला उनके सपनों में भी आए थे.

आसिम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार के बाद पहले ऐसे इंसान थे जो उनके निधन के बाद सबसे पहले पहुंचे थे. हालांकि यह बात सुनकर किसी को विश्वास नहीं हुआ लेकिन उन्होंने कसम खा कर कहा कि सिद्धार्थ ( asim riaz with siddhartha shukla in bigboss 13 ) उनके सपनों में आए थे.

आसिम ने सारा सच फिर बताया और कहा कि “दूसरे दिन सुबह उठते ही मेरे कजिन रुहान का मेरे पास फोन आया, उसने कहा कि अपनी टीवी न्यूज़ ऑन करो.

हालांकि उसने मुझे कॉल पर सीधे कोई सच्चाई नहीं बताई क्योंकि उसे पता है मैं बेहद इमोशनल इंसान हूं” अजीब बात यह है कि आसिम ने सिद्धार्थ के निधन के कुछ समय पहले ही पोस्ट किया था.

जिसमें साफ लिखा था कि “आज पता नहीं क्यों मैं बहुत ज्यादा लो फील कर रहा हूं. वर्कआउट करने में भी मेरा कोई मन नहीं लग रहा है, ऐसा लग रहा है कि मैं मरने वाला हूं” हालांकि आसिम और सिद्धार्थ का रिश्ता बिग बॉस की जर्नी के दौरान काफी उतार चढाव भरा रहा था. कोई नहीं कह सकता था कि इन में कभी दोस्ती रहेगी. लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर आते ही दोनों फिर से पक्के दोस्त बन चुके थे.

Read More : 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *