Big Boss 16: अंकित और प्रियंका की सज़्जलिंग केमिस्ट्री खीच रही है लोगो का ध्यान, सलमान ने लगाई जमकर फटकार

Big Boss 16: अंकित और प्रियंका की सज़्जलिंग केमिस्ट्री खीच रही है लोगो का ध्यान, सलमान ने लगाई जमकर फटकार

छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस 16 फिर से एक बार सुर्खियों में आ गया है। इस हफ्ते शुक्रवार को भार के बाद शनिवार का बार में सलमान खान ने कंटेस्टेंटस को अच्छी तरह फटकार लगाई। वहीं अंकित गुप्ता को शो के सबसे फ्लॉप कंटेस्टेंट के रूप में चुना गया। शनिवार के वार में सलमान ने भी अंकित को निशाना बनाते हुए कई बातें कही।

सलमान खान ने ताना मारते हुए यह तक कह दिया कि “अंकित तुम्हारे परिवार वाले पूछ रहे हैं कि उनका बेटा कहाँ है, क्योंकि उन्हें इस शो में वो दिखाई नहीं दे रहा है। अभी भी मौका है लोगों के साथ घुलना मिलना चाहिए”। इसके बाद उनकी सबसे अच्छी दोस्त प्रियंका ने भी उन्हें इसके लिए जमकर फटकार लगाई।

उड़ारियां में अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहल चौधरी के साथ काम किया था। प्रियंका ने अंकित को समझाया की सबके साथ मिलकर रहने में ही भलाई है। साथ ही उन्होंने बाते बातों में अपने दिल में उनके लिए सॉफ्ट कॉर्नर होने की बात भी ज़ाहिर की। बीते दिनों को याद करके उन्होंने ये बताया कि उड़ारियां की शूटिंग के तीन महीने तक अंकित को वह इग्नोर करती रहीं। बिग बॉस के घर में दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिल सकती है।

वहीं एक्ट्रेस ने अंकित को समझाया कि घर में कोई बात होती है तो उन्हें भी अपने होने का अहसास कराना पड़ेगा। या नइ उन्हें भी हर बात पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिये और अपने दोस्तों के लिए खड़े भी रहना चाहिए।प्रियंका ने अंकित को अपने पिंजरे से बाहर निकाल कर बात करने और लोगों से घुलने मिलने की सलाह दी।


प्रियंका ये भी कहती है कि वह हमेशा उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों करते हैं। क्लियरली कुछ ना कहते हुए प्रियंका की बातों से ये साफ झलक रहा था कि उनके मन में अंकित के लिए फीलिंग्स है। और अंकित उनकी फीलिंग्स को इग्नोर कर रहे हैं। प्रियंका ने कहा की “उनकी हँसी देखकर उन्हें अंकित से प्यार हो जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा यह उनकी दोस्ती को इफ़ेक्ट कर रही है”।

इस पर अंकित कहते हैं कि उनके चुप रहने से उनकी दोस्ती कैसे कम हो जाएंगी। इसके जवाब में प्रियंका ने कहती है “चलो इसी फ्लो में चलते हैं, आगे देखते हैं क्या होगा”।इस घर में दोनों की केमिस्ट्री बनते नजर आ रहे हैं।ये देखना मजेदार होगा कि दोनों अपने इस दोस्ती भरे प्यार को आगे कैसे ले कर जाते हैं।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *