Bigg Boss 16: भारतीय टीवी इंडस्ट्री का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 1 अक्टूबर से शुरू हो चुका है. यह शो हमेशा अपने कंट्रोवर्सी को लेकर चर्चाओं में रहता है. लेकिन इस बार एक ऐसे कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है जिसे लेकर कई बॉलीवुड हसीनाएं नाराज दिखाई दे रही है.
इस बार बिग बॉस के घर में बॉलीवुड निर्माता निर्देशक साजिद खान की एंट्री हुई है. बिग बॉस में साजिद खान की एंट्री से कई अभिनेत्रियां गुस्से में है. एक्ट्रेसेस का कहना है कि साजिद खान का नाम मी टू मूवमेंट से जुड़ा हुआ था.
राजनीती तक पहुंचा गया मामला
उनका सवाल है कि ऐसे आदमी को बिग बॉस के घर में एंट्री नहीं मिलनी चाहिए जिसने लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की है. साजिद खान की बिग बॉस में एंट्री को लेकर अब ये मामला राजनीति तक पहुंच चुका है.
साजिद खान बिग बॉस के घर में जम चुके हैं और अब सिंगर अब्दु रोजिक के साथ उनकी जोड़ी काफी चर्चा में है. वह घर में काफी अच्छा खेल रहे हैं. लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा, कनिष्का सोनी और उर्फी जावेद के अलावा देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी साजिद खान पर आरोप लगाया है.
यह सभी अभिनेत्रियां साजिद खान को बिग बॉस के घर से बाहर करने पर तुली हुई हैं और अब ये मांग केंद्रीय मंत्री अमित शाह के पास जा पहुंची है.
Bigg Boss 16: बिग बॉस होगा बंद?
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर वीडियो करते हुए साजिद खान की एंट्री पर सवाल किए हैं.
उन्होंने इस वीडियो में कहा है कि, “मी टू के आरोपी साजिद खान बिग बॉस के घर में क्या कर रहे हैं? वह बिग बॉस के घर पर आराम फरमाते हुए ऐसे ही लग रहे हैं? क्या यह हम पीड़ित महिलाओं के मुंह पर करारा तमाचा है? बिग बॉस को ऐसा करने का कोई हक नहीं है. साजिद को घर से तुरंत बेदखल किया जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से निवेदन करते हैं कि इस शो का बंद किया जाए.”
हम सभी पीड़ित महिलाएँ और वो तमाम लोग जो यौन शोषण का विरोध करते हैं, हमारी गुज़ारिश है श्री @ianuragthakur जी से कि #BigBoss शो के ब्रॉडकास्ट को तत्काल रद्द कर दिया जाए।
बिग बॉस में #MeToo आरोपी साजिद ख़ान की मौजूदगी हम पीड़ित महिलाओं के मुँह पर एक करारा तमाचा है! @AmitShah जी 🙏🏻 pic.twitter.com/j8grvTq7nu
— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) October 17, 2022
Bigg Boss 16: अमित शाह तक पहुंची बात?
शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह से भी विनती की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, “हम सभी पीड़ित महिलाएं यह अनुरोध करती है कि अनुराग ठाकुर बिग बॉस का टेलीकास्ट रोक दिया जाए. ऐसे शो में साजिद खान की एंट्री हम पीड़ित महिलाओं के मुंह पर करारा तमाचा है… अमित शाह जी… ”
Bigg Boss 16: महिला आयोग ने भी किया विरोध
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी बिग बॉस के घर में साजिद खान की एंट्री को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.
स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर साजिद खान का विरोध किया था और बिग बॉस जैसे शो से साजिद खान को बाहर करने की मांग की थी.