Bigg Boss 16: टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में मंगलवार को जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. बिग बॉस के घर के नए कप्तान बने गौतम को पावर और जिम्मेदारियां मिल चुकी है और गौतम अपनी कप्तानी पावर का फायदा उठाते हुए भी नजर आए.
बिग बॉस के घर में एक तरफ लव ट्रायंगल देखने को मिल रहा है तो दूसरी तरफ गोरी नागौरी को गवार कहे जाने पर बहुत बड़ा हंगामा खड़ा हो चुका है. आइए आपको बताते हैं कि मंगलवार के दिन बिग बॉस में कैसा सनसनीखेज माहौल रहा?
Bigg Boss 16: गौतम ने किया टीना को नॉमिनेट
घर के नये कप्तान बने गौतम को बिग बॉस ने कन्फेशन रूम में बुलाकर चार लोगों को नॉमिनेट करने के लिए कहा. इस सवाल पर गौतम ने बिना देरी किए टीना दत्ता को नॉमिनेट कर दिया.
टीना दत्ता शालीन से भी कह रही थी कि जो करना है कर लो कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस के घर में प्रतिभागी बन कर आए गोरी नागौरी, स्टैंन, सृजीता, टीना और शालीन इस हफ्ते नॉमिनेट हो चुके हैं. आपको बता दें, शालीन को बिग बॉस ने नॉमिनेट किया है.
Bigg Boss 16: गौरी को गवार कहना पड़ा भारी
बिग बॉस के सीजन 16 के मंगलवार वाले एपिसोड में गोरी और सृजीता की काफी धुआंधार लड़ाई देखने को मिली. सृजीता ने गौरी को गंवार और बिना स्टैंडर्ड का बता दिया.
इस झगड़े में सुम्बुल तौकीर खान भी बीच में आ गई. इसके बाद कुछ ही देर में घर के लोग दो भागों में बट गए. एक तरफ गोरी को सपोर्ट करने वाले थे तो दूसरी तरफ सृजीता को सपोर्ट कर रहे थे.
Bigg Boss 16: दिखा शालीन का एटीट्यूड
मंगलवार के दिन टेलीकास्ट हुए एपिसोड में एक बार फिर शालीन अपना एटीट्यूड दिखाते हुए नजर आए. शालीन की तबीयत बिगड़ने के बाद बिग बॉस ने घर में एक डॉक्टर को भेजा था जिसके साथ भी शालीन ने बड़ी बदतमीजी की.
शालीन ने डॉक्टर से गुस्से में कहा कि वह बिग बॉस की टीम को जाकर समझाया कि उनकी डाइट क्या है? खाने को लेकर ही डाइनिंग टेबल पर अर्चना और सौंदर्य के बीच में झगड़ा हो गया.
Bigg Boss 16: सब आना चाहते है अब्दु के नजदीक
कप्तान बनने के बाद गौतम का गुस्सैल अवतार घर में नजर आने लगा है. कप्तान बनाए जाने के बाद वह कई बार अपना आपा खो बैठते हैं. इसके अलावा टीना दत्ता हमेशा से ही अब्दु रोजिक के नजदीक आने की कोशिश करती है.
लेकिन इस बार जब टीना ने अब्दु को हग किया तो उन्होंने एक्ट्रेस को हटा दिया और कहा कि उन्हें वह नहीं चाहिए. इस बार पूरे एपिसोड में अब्दु रोजिक को लेकर कंटेस्टेंट के बीच खींचतान देखने को मिली.