Bigg Boss 16: जिया खान और उनकी बहन पर भी गंदी नजर डाल चुके हैं साजिद खान, अभिनेता से बोले थे – टॉप उतारो…..

Durga Pratap
3 Min Read

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की बहन करिश्मा ख़ान ने साजिद खान को लेकर बयान दिया है.

उन्होंनेने बताया कि साजिद ने जिया के साथ-साथ मुझ पर भी गंदी नजर डाली थी. इसके अलावा उन्होंने मुझे टॉप उतारने तक की बात कही थी.

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर साजिद खान इस समय बिग बॉस में दिखाई दे रहे हैं. लेकिन उनको एंट्री देने से लोग काफी नाराज है. वह मी टू आरोपों का सामना भी कर चुके हैं.

Bigg Boss 16

साजिद खान के बिग बॉस में शामिल होने पर सोना महापात्रा और मंदाना करीमी जैसी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. इसके बाद जिया खान की बहन करिश्मा खान ने भी साजिद खान को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है.

बॉलीवुड कि दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की बहन करिश्मा खान ने एक डॉक्यूमेंट्री में साजिद खान के बारे में ऐसे खुलासा किया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. उन्होंने अपनी डॉक्यूमेंट्री में जिया खान के द्वारा महसूस किए गए बुरे अनुभवों का खुलासा किया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे दीजिए खान की बहन करिश्मा कहानियां बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री में साजिद ख़ान से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है. उनकी डॉक्यूमेंट्री का नाम डेथ इन बॉलीवुड है.

Bigg Boss 16

करिश्मा ने इस डॉक्यूमेंट्री में बताया है कि साजिद खान ने जिया ख़ान के साथ कई गंदी हरकतें की है. करिश्मा ने इस बारे में लिखा है, ‘फिल्म के लिए रिहर्सल चल रही थी और जी आपने स्क्रिप्ट पढ़ रही थी. लेकिन साजिद ने जिया से ब्रा और टॉप उतारने के लिए कहा.’

जिया को इस बात का पता नहीं था कि उसे आगे क्या करना है. इसके बाद जिया ने साजिद खान को जवाब दिया कि अभी तो शूटिंग शुरु भी नहीं हुई फिर यह सब क्या है. इसके बाद वह घर आकर खूब रोई थी.

Bigg Boss 16: करिश्मा खान पर भी डाल चुके हैं गंदी नजर

करिश्मा कपूर ने अपने डॉक्यूमेंट्री डेथ इन बॉलीवुड में यह भी बताया कि साजिद खान ने जिया के साथ उन पर भी गंदी नजर डाली थी. वह अपनी बड़ी बहन जिया के साथ साजिद खान के घर पर जाती थी.

Bigg Boss 16

इसके बारे में उन्होंने कहा मेरी उम्र उस समय 16 साल होगी मैंने स्ट्रैपी टॉप पहना था और मैं टेबल पर झुकी हुई थी. उस वक्त साजिद मुझे घूर रहे थे वहां तुरंत कहा, ‘ओह, वह रिलेशन बनाना चाहती है.’ साजिद के इतना कहते ही मेरी बहन बीच में आ गई.

करिश्मा का ने बताया कि जिया ने साजिद को जवाब दिया कि वह छोटी है और इसे उस बारे में कुछ भी पता नहीं है. इसके बाद दोनों बहन ने तुरंत ही उधर से निकल गई.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *