बिग बॉस के घर में इन हसीनाओं ने दिखाया था अपना बोल्ड अंदाज, छोटे कपडे पहन आई थी सबके सामने

बिग बॉस के घर में इन हसीनाओं ने दिखाया था अपना बोल्ड अंदाज, छोटे कपडे पहन आई थी सबके सामने

Bigg Boss: देश का सबसे कंट्रोवर्शियल का रियलिटी शो बिग बॉस है. जिस में आए हुए कंटेस्टेंट अलग-अलग टास्क करते हुए घर में अपनी जगह बनाए रखने के लिए कोशिश करते हैं. लेकिन इस घर में बोल्डनेस का जलवा भी हमेशा बिखेरते रहते है. बिग बॉस के घर में जब हसीनाएं स्विमिंग पूल में उतरी हैं तब तब उन्होंने बोल्डनेस का तड़का लगाया है.

तेजस्वी प्रकाश :-

बिग बॉस के पिछले सीजन में नजर आए तेजस्वी प्रकाश की जिंदगी और किस्मत इस शो में आने के बाद बिल्कुल बदल गई थी. जब तक यह हसीना बिग बॉस के घर में रही तो खूब चर्चाओं में रही थी.

Bigg Boss

इन्हे स्विमिंग पूल में उतरने से भी कोई परेशानी नहीं हुई. अपने सेक्सी फिगर से इन्होने लोगों का ध्यान खींचा है.

हिना खान :-

टीवी कलाकार और बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान की बोल्डनेस का तो कोई जवाब ही नहीं. टीवी इंडस्ट्री की संस्कारी बहू रह चुकी हिना खान का यह रूप देख लोग हैरान हो गए थे. लेकिन हिना खान को इस बात की कोई परवाह नहीं थी.

Bigg Boss

बिग बॉस के घर में उनका एक अलग ही स्वैग देखने को मिला. हिना खान मोनोकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरती हुई बिग बॉस के घर में नजर आई थी.

जसलीन मथारु :-

बिग बॉस के सीजन 12 में नजर आई जसलीन मथारू का सिंगर अनूप जलोटा के साथ नाम खूब सुर्खियों में रहा है.

Bigg Boss

लेकिन उससे भी ज्यादा उन्हें उनके बिकनी लुक से पहचान मिली है. जसलीन माथारू ने पिंक कलर की बिकनी में से स्विमिंग पूल में उतरते ही लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी थी.

लोपमुद्रा :-

बिग बॉस के घर की अब तक की सबसे हॉटेस्ट कंटेस्टेंट लोपामुद्रा रही हैं. जब तक वह बिग बॉस के घर में रहे उन्होंने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचे रखा. एक बार नहीं बल्कि कई बार वह बिग बॉस के घर में बिकनी पहने हुए देखी गई.

Bigg Boss

मोनालिसा :-

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अपने सीजन की सबसे फेवरेट प्रतिभागी रही है. बॉयफ्रेंड से शादी करने से लेकर बिकनी पहन स्विमिंग पूल में उतरने तक मोनालिसा ने हर बार लोगों को अपने बोल्ड अंदाज से अपनी तरफ खींचा है.

Bigg Boss

Durga Pratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *