ऑनलाइन हुए बिहार बोर्ड के 39 साल के सर्टिफिकेट, अब घर बैठे ही मिलेगी सॉफ्ट कॉपी

ऑनलाइन हुए बिहार बोर्ड के 39 साल के सर्टिफिकेट, अब घर बैठे ही मिलेगी सॉफ्ट कॉपी

Bihar Board Certificate Online: अगर आप बिहार बोर्ड के छात्र मूल प्रमाण पत्र या अंक पत्र के लिए कार्यालय का दौर लगा रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। दरअसल, 2010 के पहले मैट्रिक और इंटर के सर्टिफिकेट डिजिटल नहीं थे।

अगर आपने बिहार बोर्ड (Bihar Board) से मैट्रिक या इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है और मूल प्रमाण पत्र (Basic certificate) या अंक पत्र (mark sheet) के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं तो यह अब बिहार बोर्ड में 39 साल के सभी सर्टिफिकेट (Bihar Board Certificate Online) को ऑनलाइन कर दिया है। अब अगर मैट्रिक और इंटर पास हुए छात्र अपनी मार्कशीट या बेसिक सर्टिफिकेट (अंक पत्र या मूल प्रमाण पत्र) दोबारा लेना चाहते हैं तो उसकी सॉफ्ट कॉपी बड़े ही आसानी से मिल जाएगी। इसके लिए आपको बिहार बोर्ड को घर बैठे हुए सिर्फ एक ईमेल ही करना है। ई-मेल से आवेदन करने के कुछ ही समय में आपको आपका सर्टिफिकेट (Bihar Board Certificate Online) मिल जाएगा।

दरअसल, पहले बिहार बोर्ड (Bihar Board) द्वारा मैनुअल प्रमाण पत्र मिलता था क्योंकि 2010 के पहले मैट्रिक और इंटर के प्रमाण पत्र डिजिटल नहीं थे। ऐसे में अब बिहार बोर्ड ने छात्रों की सुविधाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए 1983 से लेकर अब तक के सभी प्रमाण पत्र को डिजिटल कर दिया है। पहले जरूरत पड़ने पर छात्रों के आवेदन देने के बाद मार्कशीट या बेसिक सर्टिफिकेट (अंक पत्र या मूल प्रमाण पत्र) मिलता था। इसमें काफी वक्त भी लगता था और आने-जाने का झंझट भी होता था लेकिन अब इस सुविधा से लाखों छात्रों को फायदा मिलेगा।

बताया जा रहा है कि फिलहाल 1983 के पहले वाले सभी प्रमाण पत्रों को डिजिटल नहीं किया गया है। हालांकि उसे भी अपलोड करने का काम जारी है। प्रमाण पत्र के डिजिटल हो जाने से बिहार के बाहर रहने वाले छात्रों को राहत होगी क्योंकि बिहार में रहने वाले छात्र आसानी से पटना आकर ले लेते थे लेकिन बाहर रहने वाले छात्रों को बहुत ही समस्या होती थी।

अगर आप चाहें तो अपनी मार्कशीट या सर्टिफिकेट के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए अब आपको पटना आने की भी जरूरत नहीं है। आप ऑफलाइन आवेदन नौ प्रमंडल में क्षेत्रीय कार्यालय के अलावा, दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय से भी कर पाएंगे।

Smina Sumra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *