बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान के बारे में जानिए कुछ रोचक बातें

Muskan Baslas
4 Min Read

Bollywood-Actor-Amir-Khan : बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्ट की बात की जाए तो एक ही नाम सामने आता है वह नाम आमिर खान ( Amir Khan )  का है. आमिर खान शुरुआत से ही अपने परफेक्शन ( Mr. perfectionist amir khan )  के लिए जाने जाते हैं. आमिर खान का जन्म 14 मार्च को हुआ था. आमिर मुंबई से ताल्लुक रखते हैं. उनकी माता का ( amir khan mother ) नाम जीनत है. आमिर के पिता ( amir khan father ) का नाम ताहिर हुसैन है.

आपको बता दें कि आमिर खान का एक भाई ( amir khan  brother ) भी है जिसका नाम फैजल खान है. आमिर खान की दो बहने ( amir khan  sister ) हैं बड़ी बहन का नाम फरहत खान और छोटी बहन का नाम निखत खान है.

आमिर ही नहीं बल्कि उनके परिवार के कई सदस्य फिल्मों से जुड़े हैं हालांकि आमिर खान के भांजे इमरान खान ( imraan khan ) ने भी फिल्मों में हाथ आजमाने की कोशिश की थी लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धमाल नहीं मचा पाए थे.

आमिर ने अपनी पढ़ाई मुंबई ( amir khan  education ) से ही पूरी की है. उन्होंने शुरुआत की पढ़ाई जीबी पैट स्कूल से की थी. उसके बाद आठवीं से वह सेंट एनी स्कूल में पढ़े थे और बाकी की पढ़ाई उन्होंने मुंबई स्कॉटिश स्कूल से पूरी की थी. 12वीं के बाद वह स्नातक करने के लिए नरसी मूंजी कॉलेज चले गए. आपको बता दें कि किरण राव से शादी ( amir khan  marriage with kiran rao ) करने से पहले ही आमिर खान शादीशुदा थे.

उनकी पहली शादी रीना दत्ता ( amir khan  marriage with reena dutta ) से हुई थी. टीना दत्ता के साथ उनका एक बेटा और एक बेटी थी लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने रीना दत्ता से तलाक ले लिया था. उसके बाद रीना ने किरण राव से शादी कर ली थी. अब खबर यह है कि वह किरण से भी तलाक ( amir khan divorce ) लेने जा रहे हैं.

आमिर खान ने फिल्म “कयामत से कयामत तक” से डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म ही काफी हिट ( amir khan  first film ) गई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी सफलता हांसिल की. इसके बाद “राजा हिंदुस्तानी”, “रंगीला”, “” 3 इडियट”,” रंग दे बसंती”,” लगान”,” “गुलाम” न जाने कितनी हिट फिल्में दीं. आमिर खान ने कई हिट फ़िल्में अपनी मेहनत से अपने नाम कर ली.

अपने अभिनय के लिए आमिर खान को पदम श्री अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. आमिर खान की फिल्में भारत में ही नहीं बल्कि चीन में भी काफी पसंद की जाती हैं. इसी वजह से 2017 में चीन की सरकार ने उन्हें नेशनल ट्री ऑफ़ इंडिया के ( amir khan  award show ) खिताब से नवाजा था.

Read More : 

बॉलीवुड की सबसे क्यूट अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के बारे में जानिए कुछ दिलचस्प बातें

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *