Bollywood Celebrities Siblings Entry : पहले फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर नेपोटिज्म का चलन था लेकिन अब ऐसे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. जो सच में जिंदगी में कुछ नया हासिल करना चाहते हैं और जिनकी अदाकारी लोगों को अपनी आम जिंदगी से जोड़ती है. इस लिस्ट में ऐसे कई नाम शामिल हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी में एक मूवी पानी के लिए काफी संघर्ष किया था. राजकुमार राव, तापसी पन्नू, कृति सेनन, भूमि पेडणेकर, आयुष्मान खुराना ( rajkumar rao, tapsee pannu, bhoomi pednekar, kriti senon, aayushman khurana ) यह सभी ऐसे कलाकार रहे हैं जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में पहली फिल्म हासिल की थी.
आज वह अपना पैर जमा कर सफलता की सीढ़ियां चढ रहे हैं. आइए जानते हैं ऐसे कौन से कलाकार हैं जो खुद तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में सफल हो चुके हैं, साथ में अपने सिबलिंग्स ( bollywood celebrities siblings ) को भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनाना चाहते हैं.
कृति सेनन – नूपुर सेनन ( kriti senon – nupur senon )
हालांकि आपको बता दें कि यह दोनों बहनें देखने में बिल्कुल एक जैसी लगती हैं. किसी किसी ने तो इन्हें जुड़वा बहन तक बता दिया है. आपको बता दें कि कृति सेनन की बहन का नाम नूपुर सेनन ( nupur senon with akshay kumar ) है.
कुछ समय पहले एक एल्बम रिलीज की गई थी. अक्षय कुमार के साथ बनी फिलहाल 2 एल्बम ( nupur senon album filhal 2 ) दुनिया के टॉप मोस्ट सिंगर द्वारा गाई गई थी. इस एल्बम को लोगों को काफी प्यार मिला. जहां एक ओर एल्बम का गाना लोगों के दिल को छू गया. वहीं दूसरी ओर नूपुर सेनन की सादगी भी लोगों को काफी पसंद आई थी.
नूपुर सेनन अब एक नए फिल्म प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. उनकी फिल्में जल्द ही आपको टीवी स्क्रीन पर देखने को मिलेंगी.
आयुष्मान खुराना – अपारशक्ति खुराना ( ayushman – aparshakti khurana )
अपारशक्ति खुराना के बारे में तो आप सभी जानते होंगे. उन्होंने कई ऐसी फिल्में की हैं जिनमें उनके अभिनय को काफी सराहा भी गया है. हालांकि आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना ( apaarshakti khura ) दोनों ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी.
लेकिन आयुष्मान को काफी अच्छे रोल मिलने लगे. वहीं दूसरी ओर अपारशक्ति एक साइड रोल में ही बनी रहे. अपारशक्ति खुराना को काफी सारी वेब सीरीज मिलने लगी हैं. फिर स्त्री में भी उन्होंने काफी अच्छा काम किया था. फिलहाल उनके लिए कई वेब सीरीज ( apaarshakti khurana new webseries ) इस साल इंतजार कर रहीं हैं.
भूमि पेडणेकर – समीक्षा पेडणेकर ( bhoomi – sameeksha pednekar )
अक्सर सोशल मीडिया पर भूमि पेडणेकर ( bhumi pednekar ) अपनी बहन के साथ ही तस्वीर पोस्ट करती हैं. लोग उन दोनों की जमकर सराहना करते हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर समीक्षा के लुक के चर्चे तो काफी ज्यादा होते हैं.
खबरों का मानना यह है कि समीक्षा जल्द ही फिल्मों में भी दिख सकती है. फिलहाल समीक्षा पेडणेकर ने मॉडलिंग की शुरुआत कर दी है. इसके साथ साथ वह ब्रांड के लिए एडवर्टाइजमेंट भी करती हैं. लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि जल्द ही समीक्षा पेडणेकर भी फिल्मों में दिखाई देंगी.
Read More :
करोड़ों दिलों पर आज भी राज करती हैं काजल अग्रवाल, देखिए तस्वीरें