Famous Bollywood Starkid : यूं तो सोशल मीडिया पर काफी बड़े-बड़े स्टार मौजूद हैं लेकिन बच्चे भी किसी से कम नहीं है. कुछ स्टार किड्स तो ऐसे भी रहे जो पैदा होते ही सोशल मीडिया के स्टार बन गए. उनके आने की खबर भी एक वायरल न्यूज़ थी. फिर वह अब्राम हो या फिर तैमूर, इन सभी ने सोशल मीडिया पर अपना जलवा बिखेर दिया था. फिलहाल आलिया भट्ट की बेटी भी काफी सुर्खियों में है.
अबराम ( Abraam Khan )
अबराम खान को तो आप सभी जानते होंगे. शाहरुख खान और गौरी खान के सबसे छोटे बेटे अबराम है. हालांकि शाहरुख और गौरी के तीन बच्चे हैं आर्यन, सुहाना और अबराम, जिसमें अबराम सबसे छोटे हैं.
गौरी खान अब्राहम के साथ काफी सारी फोटो पोस्ट करती रहती है. धरती पर जन्म लेते ही अब्राहम सोशल मीडिया के स्टार बन चुके थे.
आराध्या बच्चन ( Aradhya Bachchan )
बॉलीवुड के शहंशाह और महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन आराध्या बच्चन भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. आराध्या के जन्म से ही वह सोशल मीडिया का स्टार बन चुकी थी. आराध्या बॉलीवुड के एक्टर अभिषेक बच्चन और मिस वर्ल्ड रह चुकी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी है हालांकि वह ज्यादातर अपनी मां के साथ ही दिखाई देती है.
सोशल मीडिया पर भी ऐश्वर्या राय बच्चन आराध्या के साथ ही काफी सारे फोटो शेयर भी करती हैं फिर चाहे वह कोई फॅमिली फंक्शन हो या फिर स्कूल फंक्शन, सभी में आराध्या बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के आउटफिट एक जैसे ही लगते हैं.
तैमूर अली खान ( Taimoor Ali Khan )
साल 2017 में सबसे ज्यादा पॉपुलरटी हासिल करने वाला बेबी बॉय तैमूर अली खान आज भी काफी ज्यादा पॉपुलर है. आपको बता दे कि तैमूर अली खान, सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे हैं पैदा होने से आज तक उनकी हर एक एक्टिविटी काफी चर्चा में रही थी.
सोशल मीडिया पर भी वह काफी धमाल मचाते रहते हैं. पपराजी उन्हें स्पॉट करने के लिए हमेशा किसी ना किसी खोज में लगे रहते हैं. तैमूर अली खान ज्यादातर करीना कपूर के साथ ही नजर आते हैं.
मीशा कपूर ( Meesha Kapoor )
बॉलीवुड के चॉकलेट ब्वॉय शाहिद कपूर और मीरा कपूर राजपूत की लाडली बेटी मिश्रा दिखने में तो काफी क्यूट हैह मीरा कपूर अपने बेबी बॉय और बेबी गर्ल की ज्यादा पिक्चर शेयर नहीं करती। लेकिन जो भी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर करती है
उसमें वह दोनों ही काफी क्यूट नजर आते हैं। मीरा राजपूत अपने बच्चों का काफी ध्यान रखती है वह ज्यादातर बच्चों को आउटिंग पर भी लेकर जाती हैं और क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं.
Read More :
कियारा के मंगलसूत्र की कीमत जानकर आपको भी लग जाएंगे झटके, जानिए क्या है कीमत