देश में सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री की बात होती हैं, तो लोगों के मुंह पर बॉलीवुड का ही नाम आता हैं लेकिन अब इसकी परिभाषा भी बदलते नजर आ रही हैं। जी हां, अब धीरे धीरे बॉलीवुड की जगह टॉलीवुड ले रहा हैं। साउथ की फिल्मों के आगे अब बॉलीवुड की फिल्में भी फिकी नजर आती हैं।
बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन को देख कर भी आप इस बात का अंदाजा लगा ही सकते हैं कि अब दर्शक बॉलीवुड फिल्मों की जगह साउथ की फिल्मों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हाल ही में आई ‘आरआरआर’ फिल्म तो आपको याद होगी ही। कहा जा रहा हैं कि ये फिल्म तो अभी सिर्फ ट्रेलर हैं। साउथ की कई ऐसी अपकमिंग फिल्में हैं जो कि आरआरआर से भी ज्यादा दमदार बताई जा रही हैं। कहा जा रहा हैं कि इन फिल्मों के आगे बॉलीवुड की फिल्में भी कुछ नहीं लगने वाली हैं।
केजीएफ चैप्टर 2
इन फिल्मों में फिल्हाल ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की बात सबसे पहले की जा रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर ही लोगों को इतना भा गया हैं कि कुछ ही दिनों में इस ट्रेलर ने लाखों व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया हैं। केजीएफ के फर्स्ट पार्ट को भी लोगों ने खुब पसंद किया था।
ऐसे में फिल्म के ट्रेलर पर लोगों का यह रिएक्शन बता रहा हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस करद छाने वाली है। इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार भी अहम भूमिका में रहने वाले हैं। इस फिल्म में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, प्रकाश राज भी नजर आने वाले हैं। सिनेमाघरो में फिल्म को 14 अप्रैल 2022 से देखा जाएगा। यह फिल्म भी साउथ के बिग बजट मूवी में शामिल हैं। इस फिल्म का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है।
लाइगर
इसके अलावा अगस्त में साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के की फिल्म ‘लाइगर’ आने वाली हैं। फैंस विजय की इस फिल्म का भी काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को भी साउथ की बड़ी फिल्मों में से एक बताया जा रहा हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी विजय के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगी। रिपोर्ट की माने तो फिल्म 25 अगस्त 2022 को रिलीज होगी।
आदिपुरुष
इसके अलावा साउथ की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के लिए भी फैंस सालों से इंतजार कर रहे हैं और मेकर्स की माने तो अभी दर्शकों को इस फिल्म के सालभर का और इंतजार करना होगा। इस फिल्म में प्रभास लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
फिल्म को लेकर कहा जा रहा हैं कि फिल्म को रामायण के आधार पर बनाया जा रहा हैं। इस फिल्म मेें प्रभास के साथ सैफ अली खान और कृति सेनन भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा साउथ की फिल्म सालार, बीस्ट, आचार्य, विक्रांत रोना जैसी बड़ी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं।