बेस्ट रिव्यूज मिलने के बाद भी फ्लॉप हो गईं यह फिल्में, देखिए इनकी लिस्ट

Muskan Baslas
5 Min Read

Underrated Bollywood Flop Movies : बॉलीवुड में ऐसी कई शानदार फिल्में बन चुकी हैं जिन्होंने कमाई भले ही नहीं की हो लेकिन उनकी स्टोरी ( bollywood film best stories ) ने लोगों को काफी इंस्पायर किया है. कुछ फिल्में ऐसी रहीं हैं जिन्हें केवल दर्शकों ने ही नहीं बल्कि क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा था. यह फिल्में जब टीवी स्क्रीन पर दिखाई गईं तो लोगों ने काफी जमकर तारीफ की लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी. आज हम आपको ऐसी ही फ़िल्मों के कुछ नाम बताने जा रहे हैं. जिनको बेस्ट रिव्यूज ( bollywood films having best reviews ) मिले लेकिन फिर भी सुपरहिट का तमगा नहीं लग पाया. आइए देखते हैं कौन सी थीं यह फिल्में –

जग्गा जासूस

अनुराग बसु के निर्देशन तले बनी फिल्म जग्गा जासूस साल 2017 में रिलीज की गई थी.

इस फिल्म में चॉकलेट बॉय रणबीर कपूर और उनके साथ कटरीना कैफ ( ranveer kapoor and katrina kaif in jagga jasus ) को लिया गया था. दोनों ने ही इस फिल्म में लीड रोल निभाया था. दर्शकों को फिल्म की कहानी काफी ज्यादा पसंद आई थी. बेस्ट निर्देशन और सर्वश्रेष्ठ स्टार कास्ट होने के बावजूद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी.

अटैक

साल 2022 में रिलीज़ हुई फ़िल्म अटैक की स्टोरी हर किसी को इंस्पायर करती है.

यह फिल्म एक सोल्जर के जीवन पर आधारित थी. इस फिल्म में मुख्य किरदार में जॉन इब्राहिम ( john abrahim in attack ) थे. आपको बता दें कि जॉन अब्राहम ने अपने अभिनय से सभी का दिल जीत लिया था. बेस्ट स्टोरी और शानदार प्रदर्शन होने के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी.

रनवे 34

यूं तो अजय देवगन एक एक्टर के तौर पर काफी मशहूर हुए हैं. लेकिन एक डायरेक्टर के तौर पर भी वह काफी अच्छा काम कर रहे हैं.

अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी फिल्म रनवे 34 में अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan and ajay devgan in runway 34 ) जैसे दिग्गज कलाकार ने भी अपनी भूमिका निभाई थी. इस बॉलीवुड फिल्म की स्टोरी भी काफी फेमस हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह नहीं चल पाई. इस फिल्म में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन एक दूसरे के अपोजिट दिखाई दिए थे.

एन एक्शन हीरो

बॉलीवुड के सबसे जाने-माने ऐक्टर की फिल्म एन एक्शन हीरो से लोगों को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं.

सिर्फ आयुष्मान ( ayushman khurana in an action hero ) के फैंस को नहीं बल्कि निर्देशकों को भी इस फिल्म से काफी कमाई करनी थी. यह साल 2022 की सबसे बेहतरीन फिल्मों की कहानी एन एक्शन हीरो की कहानी रही थी. यूँ तो इस फिल्म को काफी सराहना मिली थी. अनिरुद्ध अय्यर के निर्देशन तले बनी इस फिल्म को काफी अच्छे रिव्यूज भी मिले फिर भी यह फिल्म अपना कमाल नहीं दिखा पाई थी.

डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी

भले ही सुशांत सिंह राजपूत आज हमारे बीच नहीं रहे लेकिन साल 2015 में फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी ( sushant singh rajput in detactive vyomkesh bakshi )  में उन्होंने काफी अच्छा किरदार निभाया था.

उन्होंने लीड रोल निभा कर यह साबित कर दिया कि वह किसी भी किरदार के साथ इन्साफी कर सकते हैं. हर फिल्म में सुशांत की एक्टिंग काफी शानदार होती थी. रिपोर्ट के मुताबिक यह भी बताया गया है कि अगर सुशांत सिंह राजपूत होते तो इस फिल्म का सीक्वल भी बनता लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी थी.

Read More : 

सुकेश चन्द्रशेखर ने लिख डाला जैकलिन फर्नांडीस को खत, बोला – करूंगा सारी हदें पार

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *